Friday, Jul 4 2025 | Time 02:26 Hrs(IST)
झारखंड » हजारीबाग


हजारीबाग में वीर कुंवर सिंह का मनाया गया विजय उत्सव

हजारीबाग में वीर कुंवर सिंह का मनाया गया विजय उत्सव

प्रशांत शर्मा/न्यूज़11 भारत 


हजारीबाग/डेस्क:-ब्रिटिश शासन के खिलाफ 1857 की क्रांति में अंग्रेजों के दांत खट्टे करने वाले, अन्याय विरोधी एवं महानायक बाबू वीर कुंवर सिंह के विजयोत्सव दिवस पर हजारीबाग शहर के सर्किट हाउस के नजदीक स्थित बाबू कुंवर सिंह की आदमकद प्रतिमा पर मंगलवार को बाबू साहब का विजयोत्सव कार्यक्रम मनाया गया. इस दौरान बड़ी संख्या में जनप्रतिनिधि, समाजसेवी और बुद्धिजीवी उपस्थित हुए. सबों ने बारी बारी से बाबू साहब के चित्र और प्रतिमा पर पुष्प अर्पित कर उनका गुणगान किया. इस दौरान उपस्थित लोगों ने कहा की बाबू साहब की कुबानीं सदियों तक याद रखी जायेगी. मांडू विधायक सह इंडिया गठबंधन के प्रत्याशी जय प्रकाश भाई पटेल ने कहा की बाबू कुंवर सिंह देश के लिए अपने प्राणों को न्योक्षावर किया था. 

 

उनकी देश के लिए दी गई कुर्बानी शदियों तक याद रखी जायेगी. समाजसेवी मुन्ना सिंह ने कहा की बाबू कुंवर सिंह प्रथम भारतीय स्वतंत्रता संग्राम के सिपाही और महानायक थे. झामुमो नेता डॉ कमल नयन सिंह ने कहा की हौसला उम्र नहीं देखती हैं इसके अप्रतिम उदाहरण बाबू कुंवर सिंह थे. पूर्व डिप्टी मेयर आनंद देव ने कहा की ऐसे योद्धा को कभी भुलाया नहीं जा सकता. सांसद जयंत सिन्हा के पुत्र आशीष सिन्हा ने माल्यार्पण कर कहा की उन्होंने 80 के उम्र में भी अंग्रेजों के छक्के छुड़ाये थे और वे अन्याय विरोधी व स्वतंत्रता प्रेमी कुशल सेना नायक थे. सीडी सिंह ने कहा की ऐसे वीर योद्धा को मेरा प्रणाम. अवधेश सिंह ने कहा की ऐसे योद्धा के जन्मोत्सव पर मेले का आयोजन होना चाहिए. शशि मोहन सिंह ने कहा की वे अन्याय विरोधी व स्वतंत्रता प्रेमी कुशल सेना नायक थे. दिलीप वर्मा ने कहा की ऐसे वीर योद्धा का बलिदान कभी भुलाया नही जा सकता.

 

मौके पर मुख्य रूप से अशोक देव, बिनोद सिंह, भगवान सिंह, शत्रुघ्न सिंह, मिथलेश सिंह, अवधेश सिंह, सीडी सिंह, पंकज सिंह, दीपक सिंह, विकास सिंह, डॉ मिथलेश कुमार, शंकर सिंह, राजू सिंह, अनुपम सिन्हा, मनोज कुमार सरोज, गुड्डू सिंह, मनोज सिंह, प्रेम शंकर सिंह, वीरेंद्र सिंह, अजय सिंह, अर्जुन सिंह, शंभु सिंह, बबलू सिंह, आलोक सिंह, गोपाल सिंह, रवि सिंह, टुनटुन सिंह, शत्रुघ्न सिंह, आशीष सिंह, परमानंद सिंह, बिंदेश्वरी सिंह, रौशन सिंह, रितेश सिंह, डॉ संजीव सिंह, अमित सिंह, बबलू सिंह, बंटी देव, सुनील सिंह, अशोक सिंह, राम सिंह, अनूप सिन्हा, नन्हे सिंह, शैलेंद्र सिंह, राजेश सिंह समेत बड़ी संख्या में लोग उपस्थित थे.
अधिक खबरें
पोस्टमार्टम हाउस जर्जर ख़राब हो सकता है विसरा
जुलाई 03, 2025 | 03 Jul 2025 | 11:18 AM

हजारीबाग जिला पोस्टमार्टम हाउस में सीपेज़ की समस्या इन दिनों गंभीर होती जा रही है. सीलन और पानी रिसाव के कारण न सिर्फ कार्य में बाधा उत्पन्न हो रही है, बल्कि यहां रखे गए संरक्षित नमूनों (विसरा ) की गुणवत्ता पर भी खतरा मंडराने लगा है.पोस्टमार्टम हाउस के टेक्नीशियन ने जानकारी दी कि विसरा बेहद हिफाज़त से रखा जाता है, लेकिन लगातार हो रहे सीपेज़ के कारण उ

अधिवक्ता पति से प्रताड़ित हो रही महिला के लिए क्षेत्र के सैकड़ो महिला बनी झांसी की रानी
जुलाई 03, 2025 | 03 Jul 2025 | 10:42 AM

केरेडारी के केमो गांव निवासी पति-पत्नी किरण कुमारी एवम अधिवक्ता अमित कुमार ठाकुर का विवाद अभी थमने का नाम नही ले रहा है. इस प्रकरण में किरण देवी के घर बसाने के लिये जिला परिषद सदस्या अनिता सिंह, मुखिया अशोक राम, उप मुखिया भरत पांडेय समेत प्रखंड की महिला मंडल की सैकड़ों महिलायों का साथ मिला है.

असामाजिक तत्वों ने एक बार फिर किया आस्था के साथ किया खिलवाड़, सदर थाना क्षेत्र के कालीबाड़ी स्थित मीठा तालाब के समीप एक मंदिर में लगे बजरंगबली के मूर्ति को किया क्षतिग्रस्त
जुलाई 02, 2025 | 02 Jul 2025 | 2:16 PM

जारीबाग में इन दोनों अपराधी और अब सामाजिक तत्व ऑन का मनोबल काफी बढ़ा हुआ नजर आ रहा है एक तरफ अपराधी जहां घटना को अंजाम देकर लोगों के बीच दहशत फैला रहे हैं तो वहीं दूसरी तरफ और

दनुआ घाटी में फिर सड़क हादसा, पांच वाहनों में आपस में भिड़ंत, कई लोग घायल
जून 26, 2025 | 26 Jun 2025 | 1:35 PM

दनुआ घाटी में फिर सड़क हादसा हुआ हैं. चौपारण थाना क्षेत्र के दनुआ घाटी nh,19 के पास पांच वाहन में भीषण टक्कर हो गया, जिसमें एक स्कॉर्पियो ,एक गैस टैंकर ,दो ट्रेलर, एक ट्रक के बीच टक्कर हुआ हैं.

NGT के आदेश के बावजूद बरही में धड़ल्ले से चल रहा बालू का अवैध कारोबार
जून 24, 2025 | 24 Jun 2025 | 9:30 AM

एनजीटी के निर्देशों और रोक के बावजूद बरही प्रखंड में बालू का अवैध खनन और तस्करी बेरोकटोक जारी है. इसी क्रम में बरही अंचलाधिकारी अमित किस्कू के नेतृत्व में प्रशासन ने बड़ी कार्रवाई करते हुए अवैध रूप से बालू लदे छह ट्रैक्टरों को जब्त किया.