प्रशांत/न्यूज़11 भारत
हजारीबाग/डेस्क: बरही प्रखंड अंतर्गत बेन्दगी पंचायत के उजैना गांव में रविवार की सुबह एक अलौकिक और रहस्यमयी घटना ने पूरे क्षेत्र को आस्था के रंग में रंग दिया है. गांव में अचानक धरती से एक शिवलिंग के प्रकट होने की खबर ने श्रद्धा और भक्ति की लहर फैला दी. सुबह होते-होते सैकड़ों की संख्या में श्रद्धालु शिवलिंग के दर्शन को उमड़ पड़े और पूरे गांव का वातावरण ‘हर हर महादेव’ के जयघोष से गूंज उठा.रामनगर निवासी कृष्णा साव रविवार तड़के करीब 3 बजे रोज़ाना की तरह सब्जी लाने के लिए ऑटो से निकले थे. तेज बारिश के कारण उजैना गांव के पास उनका ऑटो कीचड़ में फंस गया. जब वह वाहन को बाहर निकालने के लिए मिट्टी हटाने लगे, तभी एक पत्थरनुमा आकृति पर उनकी नजर पड़ी. मिट्टी हटाते ही वहां एक स्पष्ट शिवलिंग दिखाई देने लगा. कृष्णा साव ने इस चमत्कारिक दृश्य की सूचना अपने मित्र को दी और कुछ ही देर में यह खबर पूरे गांव में फैल गई.
गांव में शुरू हुई पूजा-अर्चना और भजन-कीर्तन
शिवलिंग के प्रकट होते ही ग्रामीणों और आस-पास के श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ पड़ी. महिलाओं ने मंगल गीत और पारंपरिक भजनों के साथ पूजा शुरू की. युवाओं और बुजुर्गों ने मिलकर स्थल की साफ-सफाई कर विधिवत पूजन आरंभ किया. शिवभक्त जलाभिषेक, आरती, और भजन-कीर्तन में लीन हो गए. विशेषकर सावन माह के चलते इस दिव्य प्रकट होने को अत्यंत शुभ और चमत्कारी मान रहे है.
यह भी पढ़े: झारखंड में रात 11 बजे तक खुलेंगी शराब दुकानें, लॉटरी प्रक्रिया को लेकर तेज हुई तैयारी