आर्यन श्रीवास्तव/न्यूज़11 भारत
कोडरमा/डेस्क: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज रांची एयरपोर्ट से देश के लोगों को 6 नए वंदे भारत ट्रेन की सौगात दी है. इसमें से दो वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन का परिचालन कोडरमा के रास्ते होगा. इसमें गया-हावड़ा वंदे भारत और टाटानगर-पटना वंदे भारत कोडरमा के रास्ते चलेगी और यह दोनों वंदे भारत एक्सप्रेस का कोडरमा स्टेशन पर स्टॉपेज सुनिश्चित किया गया. उद्घाटन के बाद गया-हावड़ा वंदे भारत एक्सप्रेस के कोडरमा पहुचने पर स्वागत किया गया. इस मौके पर रेलवे की ओर से एक विशेष कार्यक्रम का भी आयोजन किया गया.
ट्रेन में सैकड़ो स्कूली बच्चे सवार होकर पारसनाथ स्टेशन तक का सफर किया. वंदे भारत ट्रेन से सफर के दौरान ट्रेन में मौजूद सुविधाओं का स्कूली छात्र-छात्राओं ने सराहना की और कहा कि इस ट्रेन के जरिए विकसित भारत का संकल्प साकार होता दिख रहा है. छात्र-छात्राओं ने वंदे भारत से आनन्दाई सफर बताते हुए, इस ऐतिहासिक पल का गवाह बनने पर गौरवान्वित महसूस किया. वही पारसनाथ स्टेशन पर कर्यक्रम में शामिल हुए गिरिडीह सांसद चंद्रप्रकाश चौधरी ने कहा कि उनके लोकसभा क्षेत्र से भी होकर दोनों वंदे भारत गुजरेगी. जिसके लिए उन्होंने पीएम मोदी का आभार जताया.