झारखंडPosted at: सितम्बर 01, 2025 यूसिल के नए अध्यक्ष सह प्रबंध निर्देशक डॉ कंचम आनंद राव पहुंचे जादूगोड़ा, यूनियन अध्यक्ष ने गुलदस्ता भेंट कर किया स्वागत
दोनों अधिकारियों के बीच कंपनी को आगे ले जाने पर हुई चर्चा

विद्या शर्मा/न्यूज 11 भारत
जादूगोड़ा/डेस्क: जादूगोड़ा : यूसिल के नए अध्यक्ष सह प्रबंध निर्देशक डॉ कंचम आनंद राव आज दोपहर दो बजे यूसिल गेस्ट हाउस पहुंचे जहां यूसिल की मान्यता प्राप्त श्रमिक संगठन सिंहभूम यूरेनियम मजदूर यूनियन के अध्यक्ष बाबू लाल सोरेन ने गुलदस्ता भेंट कर उनका किया स्वागत. .दोनों ने कंपनी को आगे ले जाने के विषय पर चर्चा हुई. इस मौके पर यूनियन की ओर से महासचिव रमेश माझी, रघु टुडू वही कंपनी की ओर से यूसिल के उपमहाप्रबंधक राकेश कुमार समेत अन्य वरीय अधिकारी मौजूद थे. यहां बताते चले कि कंपनी के नए अध्यक्ष सह प्रबंध निर्देशक डॉ कंचम आनंद राव शिष्टाचार मुलाकात करने झारखंड के पूर्व मुख्य मंत्री चंपाई सोरेन भी यूसिल की जादूगोड़ा अतिथि गृह शाला पहुंचे थे व काफी इंतजार के बाद श्री राव के आने में देरी को लेकर निराश होकर वापस लौट गए. इस बाबत पूछे जाने पर झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री चंपाई सोरेन ने कहा कि यूसिल के नए सीएमडी राव से यूसिल कर्मियों की समस्याओं को लेकर उनसे मिलने पहुंचे थे. उनके जादूगोड़ा आगवन में देरी को लेकर अगले तीन दिन बाद दोबारा मिलने का कार्यक्रम तय करेंगे. इस दौरान घाटशिला में होने वाले उपचुनाव को लेकर पूछे गए सवाल पर चुप्पी साध ली.
यह भी पढ़ें: पूर्व मुख्यमंत्री चम्पाई सोरेन ने आंदोलनकारी सौमित्रा ओझा के घर पहुंचकर शोक संवेदना व्यक्त की