न्यूज़11 भारत
रांची/डेस्क: राज्य के सभी षहरी निकायों में मानसून के मद्देनजर नाले नालियों की सफाई कराने के लिए सभी आवष्यक कदम उठाना प्राथमिकता होगी. साथ ही सभी निकायों में जलजमाव की समस्या के रोकथाम के उपाय किए जायेंगे. इसके लिए निकायों के अधिकारियों को प्रभार ग्रहण करने के साथ ही निर्देष भी जारी कर दिया गया है. गुरूवार को नगर विकास सचिव अरवा राजकमल ने चंद्रषेखर से प्रभार ग्रहण करने के पष्चात यह बातें कहीं.
योजनाओं के क्रियान्वयन के लिए साकारात्मक पहल की जायेगी
उन्होंने कहा कि पेयजलापूर्ति एवं सिवरेज संबंधी चालू योजनाओं को गति प्रदान कर उसका लाभ आमजनता को दिलाना उनकी प्राथमिकता होगी. इसकी जल्द ही समीक्षा की जायेगी. राजकमल ने कहा कि नगर विकास से संबंधित दीर्धावधि योजनाओं के क्रियान्वयन के लिए सुधारात्मक निर्णय लेकर साकारात्मक पहल की जायेगी.
दूसरे विभागों के साथ समन्वय बनाकर योजनाओं में लाएं तेजी
सचिव ने कहा कि विभाग को नये कनीय अभियंताओं के पदास्थापन से विकास कार्यों के लिए बल मिला है. उन्हें प्रषिक्षित कर नगर स्तर पर होने वाले कार्यों की जवाबदेही सौंपी जायेगी. इससे स्थानीय स्तर के कामों में तेजी आयेगी. नगर विकास विभाग के कार्यों में अन्य विभागों के साथ संबंध रहता है. इसके लिए दूसरे विभागों के साथ समन्वय बनाकर योजनाओं में तेजी लायी जायेगी. रांची पेयजलापूर्ति येाजना फेज -एक के तहत राइजिंग पाइप बिछाने के लिए वैकल्पिक मार्ग की तलाश का काम चल रहा है.
अधिक वृक्षरोपन करने का दिया निर्देष
निकायों के अधीन जो भी पोखर तालाब हैं उनकी सफाई और सुरक्षा का निर्देष जारी कर दिया गया है. साथ ही अधिक से अधिक वृक्षरोपन करने का भी निर्देष दिया गया है. उन्होंने कहा कि निकायों में स्ट्रीट लाइट के काम की समीक्षा कर आवष्यक कदम उठाये जायेंगे.