न्यूज़11 भारत
बिहार/डेस्क: सोशल मीडिया पर हथियार का प्रदर्शन करने वालों के खिलाफ पुलिस लगातार कार्यवाही कर रही हैं. इसी कड़ी में हथियार प्रदर्शन करने के एक मामला सहरसा से सामने आया हैं. जहां पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए दो में से एक युवक को गिरफ्तार कर लिया हैं. जी हां, सहरसा में हथियार लहराते हुए वीडियो बनाकर उसे सोशल मीडिया पर अपलोड करना दो युवकों को महंगा पड़ गया.
दरअसल सिमरी बख्तियारपुर पुलिस सर्किल अंतर्गत कनरिया थाना क्षेत्र के दो युवक का हथियार लहराते हुए वीडियो इंटरनेट मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा था. उक्त मामले में त्वरित कार्रवाई करते हुए कनरिया थानाध्यक्ष ज्योतिष कुमार ने मामले पर दो में से एक युवक को गिरफ्तार कर लिया, वहीं दूसरे की तलाश जारी हैं. सहरसा पुलिस अधीक्षक कार्यालय से जारी प्रेस रिलीज में कहा गया है कि बीते गुरुवार को कनरिया थानाध्यक्ष को इंटरनेट मीडिया के माध्यम से दो युवक का हथियार लहराते वीडियो प्राप्त हुआ. जिसे स्थानीय लोग व महाल के चौकीदार के द्वारा वीडियो में दिख रहे युवक की पहचान कराई गई. दोनों युवक की पहचान कनरिया थाना क्षेत्र के सुखासन गांव निवासी विक्रम यादव व विकाश यादव के रूप में की गई. पहचान होने के बाद पुलिस ने विक्रम यादव को गिरफ्तार कर लिया. वहीं बचे एक अन्य युवक की गिरफ्तारी के लिए पुलिस छापेमारी कर रही हैं. इधर गिरफ्तार विक्रम यादव को पुलिस ने न्यायिक हिरासत में सहरसा भेज दिया और आगे की कार्रवाई में जुट गई है.