न्यूज11 भारत
बेरमो/डेस्क: श्रमिक संगठन यूनाइटेड कोल वर्कस यूनियन की जारंगडीह स्थित क्षेत्रीय कार्यालय में शनिवार की शाम को जीबी बैठक की गई. बैठक की अध्यक्षता शशिभूषण ओहदार तथा संचालन चंद्रशेखर झा के द्वारा किया गया. बैठक में मुख्य रूप से यूनियन के केंद्रीय उपाध्यक्ष सह जेबीसीसीआई सदस्य लखन लाल महतो उपस्थित थे. उनके उपस्थिति में यूनाइटेड कोल वर्कस यूनियन पर आस्था व्यक्त करते हुए कई लोगो ने पप्पू लाला के नेतृत्व में यूनियन की सदस्यता ग्रहण की. जंहा नए सदस्यों का स्वागत फुलों का हार पहनाकर किया गया.
वंही इस मौके लखन लाल महतो ने अपने सम्बोधन के दौरान कहा कि यूनाइटेड कोल वर्कस यूनियन सबसे पूरानी यूनियन है जिसकी स्थापना सन् 1920 में की गई थी. आगे उन्होंने कहा कि जिस उद्देश्य से मजदूरों का यूनियन बनी थी वह अब नहीं देखने को मिल रही है विडंबना या देखने को मिल रहा है कि यूनियन की संख्या में बढ़ोतरी तो हुई लेकिन मजदूरों की संख्या लगातार घट रही है. आगे उन्होंने यह भी कहा कि विकट परिस्थितियों में भी हमें घबराना नहीं . बल्कि उसी परिस्थितियों में अपने हक अधिकार की लड़ाई जारी रखने की आवश्यकता है और यूनाइटेड कॉल वर्कर्स यूनियन मजदूरों का हक अधिकार की लड़ाई सदैव लड़ा है आगे भी निरंतर जारी रहेगा.
मौके पर जोनल अध्यक्ष नवीन कुमार विश्वकर्मा, कथारा क्षेत्रीय सचिव मथुरा सिंह यादव, विश्वनाथ महतो, रामदास केवट, विनोद कुमार झा, देवाशीष रजवार, रामविलास रजवार,कुबाली मंडल, मिथलेश महतो, सुरेश कुमार, अरूण कुमार, प्रदीप कुमार, रामेश्वर यादव सहित अन्य कई लोग मौजूद थे.