पवन कुमार सिंह/न्यूज11 भारत
छपरा /डेस्कः बिहार के छपरा में अनोखी शादी का आयोजन किया गया, जिसमें सफेदा पौधा के साथ सभी अतिथियों को सम्मानित किया गया. देखते ही देखते यह अनोखी शादी चर्चा का विषय बन गई. इस अनोखी शादी में पेड़ देकर समाज को जागरूक किया गया. पौधा के साथ सभी अतिथियों को सम्मानित करने का उद्देश्य पर्यावरण संरक्षण और पेड़ों के महत्व को बढ़ावा देना था.
बता दें कि यह अनोखी शादी सारण जिले के कोपा थाना क्षेत्र के पियानो गांव का बताया जा रहा है शिक्षक सरोज की शादी के तिलक समारोह में पहुंचे सभी अतिथियों को पौधा देकर सम्मानित किया गया. इस अनोखी शादी के माध्यम से लोगों को पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया गया. पेड़ों के महत्व और उनकी उपयोगिता को समझाने का प्रयास किया गया.
यह अनोखी शादी चर्चा का विषय बन गई है और लोगों के बीच में इसकी काफी चर्चा हो रही है. लोगों का मानना है कि इस तरह के आयोजन से लोगों को पर्यावरण संरक्षण के प्रति जागरूक किया जा सकता है.