न्यूज़11 भारत
पटना/डेस्क: बगहा के वाल्मीकिनगर थाना क्षेत्र में पुलिस द्वारा एक परिवार को पीटने का मामला सामने आया है. जानकारी के मुताबिक, जमीन विवाद की जांच के लिए पुलिस सादे कपड़ों में गांव पहुंची थी. इस दौरान पीड़ित परिवार सादे ड्रेस में पहुंचे पुलिसकर्मियों को पहचान नहीं सका. इससे पुलिसकर्मियों का पारा सातवें आसमान पर पहुंच गया और उन्होंने परिवार के सदस्यों के साथ मारपीट कर दी. घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें पुलिसकर्मियों को परिवार के सदस्यों के साथ अभद्रता करते और मारपीट करते हुए देखा जा सकता है.
पीड़ित परिवार इस घटना के बाद डरा-सहमा हुआ है और इंसाफ की गुहार लगा रहा है. वहीं, इस मामले में पुलिस फिलहाल कुछ भी कहने से बच रही है. मामले के वायरल वीडियो के बाद पुलिस की कार्यशैली पर सवाल उठने लगे हैं. लोगों में नाराजगी है और प्रशासन से मामले की जांच की मांग की जा रही है.