न्यूज़11 भारत
पटना/डेस्क: बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर जदयू ने बड़ा ऐलान किया है. चुनावी घोषणा पत्र में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने राज्य के सभी उपभोक्ताओं को हर महीने 125 यूनिट बिजली मुफ्त देने का वादा किया है. जदयू प्रवक्ता सागर कुमार ने इसे गरीबों के हित में ऐतिहासिक फैसला बताया है.
उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बीते 20 वर्षों में राज्य के हर गांव, टोले और गरीब, दलित, महादलित, अल्पसंख्यक और पिछड़े वर्गों के घरों तक बिजली पहुंचाने का काम किया है. लालटेन का युग खत्म हो गया है और अब हर घर में बिजली की रौशनी है. सागर कुमार ने कहा कि नीतीश सरकार सिर्फ वादे नहीं करती, बल्कि उस पर अमल भी करती है. मुफ्त बिजली योजना से लाखों परिवारों को सीधा फायदा होगा और बिजली बिल का बोझ कम होगा. उन्होंने कहा कि यह कदम मुख्यमंत्री की गरीबों के प्रति संवेदनशीलता को दर्शाता है.