न्यूज़11 भारत
रांची/डेस्क: राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली के विकास में एक और नया अध्याय जुड़ने जा रहा हैं. रविवार को दिल्ली विधानसभा में दो अहम परियोजनाओं का शुभारंभ होगा, जिससे सौर ऊर्जा को बढ़ावा मिलेगा और विधायी प्रक्रिया को भी डिजिटल किया जा सकेगा.
केंद्रीय कानून एवं न्याय मंत्री अर्जुन राम मेघवाल दिल्ली विधानसभा की छत पर स्थापित 500 किलोवाट क्षमता वाले सोलर रूफटॉप प्लांट का रविवार को उद्घाटन करेंगे. इस पहल से विधानसभा परिसर में बिजली की खपत में कमी आएगी और स्वच्छ ऊर्जा के उपयोग को भी बढ़ावा मिलेगा. इसी कार्यक्रम के दौरान, मंत्री मेघवाल 'पेपरलेस विधानसभा' प्रणाली का भी उद्घाटन करेंगे. इस कार्यक्रम में नेशनल ई-विधान एप्लीकेशन(नेवा) का भी ट्रायल रन किया जाएगा. इन दोनों परियोजनाओं से दिल्ली में एक व्यापक डिजिटल विधि ढांचे और सौर ऊर्जा के उपयोग को बढ़ावा मिलेगा.