झारखंड » हजारीबागPosted at: जून 08, 2025 अंचलाधिकारी के नेतृत्व में सब्जी विक्रेताओं को बाजार टांड़ किया गया शिफ्ट
अत्यधिक जाम होने से राहगीरों को होती थी परेशानी:श्रवण कुमार झा
न्यूज़11 भारत
बरही/डेस्क: जिले के बरकट्ठा प्रखंड क्षेत्र के बरकट्ठा मोड, बाजार टांड के पास आए दिन लगातार जाम की स्थिति बनी रहती हैं. इसी क्रम में शुक्रवार शाम एक बस और ट्रक के आमने-सामने आ जाने से कई घंटे तक चौक जाम हो गया. इसके बाद इस खबर को विभिन्न मीडिया चैनल द्वारा प्रमुखता से दिखाया गया, जिसका असर हुआ कि अंचल अधिकारी श्रवण कुमार झा, बरकट्ठा थाना प्रभारी गौतम उरांव अपने दलबल के साथ बरकट्ठा चौक पर पहुंचे और अतिक्रमण को हटाया. इस दौरान सब्जी विक्रेताओं को बाजार टांड में शिफ्ट किया गया. वहीं निर्देश दिया गया कि यदि अब कोई भी यहां पर चौक के पास दुकान लगाते हैं तो उन पर कानूनी कार्रवाई किया जाएगा. उन्होंने कहा कि अत्यधिक जाम होने से राहगीरों को परेशानी होती थी इसलिए ऐसा किया गया.