झारखंडPosted at: जुलाई 22, 2025 बोकारो थर्मल की रेणु दास चुनी गई अखिल भारतीय जनवादी महिला समिति की राज्य सह सचिव, महिला कार्यकर्ताओं ने दी बधाई
राजेश कुमार/न्यूज़11 भारत
बोकारो थर्मल/डेस्क: अखिल भारतीय जनवादी महिला समिति के द्वारा 19 एवं 20 जुलाई 2025 को साहिबगंज में आयोजित दो दिवसीय झारखंड राज्य सम्मेलन में बोकारो थर्मल निवासी रेणु दास को राज्य सह सचिव चुना गया. वहीं शिवानी पाल ( पाकुड ) को राज्य अध्यक्ष तथा बीना लिंडा (राँची) को राज्य सचिव चुना गया. कमिटी में कुल 23 महिलाओ को विभिन्न पदो में चुना गया है. बोकारो थर्मल की रेणु दास को राज्य सह सचिव चुने जाने पर बोकारो थर्मल की अखिल भारतीय जनवादी महिला समिति के महिलाओ सहित माकपा, डीवाईएफआई के कार्यकर्ताओं ने भी बधाई दी है. साथ ही कहा कि रेणु दास के नेतृत्व में संगठन और मजबूत होगा. सम्मेलन में अखिल भारतीय जनवादी महिला समिति की राष्ट्रीय उपाध्यक्ष राम परी वतौर पर्यवेक्षक उपस्थित थी.