झारखंड » लोहरदगाPosted at: जून 13, 2025 अनियंत्रित मारुती कार दुर्घटनाग्रस्त: चालक गंभीर रूप से घायल
न्यूज 11 भारत
लोहरदगा/डेस्क:- किस्को थाना से महज कुछ ही मीटर की दुरी मे लोहरदगा किस्को मुख्य सड़क के किस्को गोसाई टोली में शुक्रवार को शाम करीब साढ़े5 बजे अनियंत्रित कार दुर्घटनाग्रस्त हो गया. जिसमें चालक किस्को गोपालगंज निवासी विमलेश उरांव पिता सोहराई उराँव गम्भीर रूप से घायल हो गया. जिसे लोगों के सहयोग से घायल अवस्था में लोहरदगा सदर अस्पताल इलाज के लिए पहुंचाया गया. जहाँ डॉक्टर के द्वारा इलाज किया जा रहा है. उसके सर में गंभीर चोटें लगी है. बताया जा रहा लोहरदगा से किस्को लौटने के दौरान किस्को गोसाई टोली के समीप में तेज गति से आ रही मारुति कार वाहन अनियंत्रित होकर सड़क पर ही दुर्घटनाग्रस्त हो गया. जिसमें वाहन जेएच01ईए 8454 को भी काफी क्षति पहुंची है. जिसका ऑनर किस्को नगड़ा टोली निवासी धनराज उराँव पिता रंथु उराँव है. घटना की जानकारी मिलते ही किस्को थाना के एएसआई धर्मदेव उराँव मौके पर पहुंचकर वाहन को कब्जे लेते हुए अग्रतर कार्रवाई में जुट गए.