न्यूज11 भारत
रांची/डेस्कः- चेन्नई से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है, जहां एक महिला ने अपनी बेटी की सहेली से दोस्ती बनाकर औऱ उसे पैसे की लालच देकर उसका प्रयोग वैश्यावृति के कामों में करवाने लगी. लड़कियों ने जब इसका विरोध करना शुरु किया तो महिला ये बोल कर उसे धमकाने लगी कि ग्राहकों के साथ उसका वीडियो रिकार्ड है उसे मां-बाप को भेज देगी. पुलिस ने फिलहाल आऱोपी को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस ने आरोपी महिला को 6 लड़कियों के साथ गिरफ्तार किया है. खबरों के मुताबिक नादिया नाम की एक महिला ने अपना बेटी की सहेलियों को ब्यूटीशियन सिखाने के बहाने उससे दोस्ती बनाई फिर उन लड़कियों के कमजोर आर्थिक पृष्ठभुमी देख उसे मोटी रकम की लालच देकर सबको वैश्यावृत्ति में धकेलने का काम किया. वैसे बुजुर्ग जिन्हें कम उम्र की लड़की की जरुरत होती थी उनके पास लड़कियां भेजती थी. शनिवार को लॉज ने छापा मारा तो वहां से 17 से 18 साल की लड़कियों को बचाया गया. महिला नदिया ने लड़कियों को वैश्यावृत्ति जारी रखने को दबाव बना रही थी. पुलिस ने मामले की जांच करते हुए माया ओली, जयश्री, नादिया, रामचंद्रन,अशोक कुमार और रामेंद्रन को गिरफ्तार कर लिया गया है, आगे की कार्र्वाई जारी है.