Sunday, Jan 19 2025 | Time 04:47 Hrs(IST)
देश-विदेश


UGC Fee Refund Policy: फीस नहीं लौटाने पर रद्द हो सकती है कॉलेज की मान्यता, जानिए क्या हैं UGC की नई पॉलिसी

UGC Fee Refund Policy: फीस नहीं लौटाने पर रद्द हो सकती है कॉलेज की मान्यता, जानिए क्या हैं UGC की नई पॉलिसी

न्यूज़11 भारत 


रांची/डेस्क: विश्वविद्यालय अनुदान आयोग (UGC) ने ने छात्रों व अभिभावकों की शिकायतों के बाद फीस रिफंड को लेकर बार कई सख्त कदम उठाए हैं. फीस रिफंड को लेकर UGC ने नई पॉलिसी बनाई है.जानकारी के अनुसार समय रहते अगर किसी भी छात्र की फीस कॉलेज की ओर से नहीं लौटाई जाती है तो कॉलेज की मान्यता भी रद्द की जा सकती है. साथ ही कॉलेज के अनुदान रोकने से लेकर डिफॉल्टर लिस्ट तक में डालने का प्रावधान किया गया है. 

 

UGC ने जारी किया नोटिस 

केंद्रीय शिक्षा मंत्रालय के सचिव मनीष जोशी ने इसको लेकर एक नोटिस भी जारी किया है. नोटिस में नई पॉलिसी की जानकारी, नियमों और कायदे कानून का जिक्र किया गया है. इसमें इस बात का भी जिक्र है कि किस स्थिति में कॉलेज की मान्यता रद्द की जा सकती है. ये नियम UGC अंतर्गत आने वाले सभी इंजीनियरिंग, मेडिकल समेत अन्य कॉलेजों पर लागू होगा.

 

नई पॉलिसी में क्या है ?

यूजीसी ने कॉलेज प्रशासन पर छात्रों के फीस नहीं लौटाने की स्थिति में कड़ा फ्रेम वर्क तैयार किया है. इस फ्रेम वर्क के अनुसार ऑनलाइन और ओपन एंड डिस्टेंस लर्निंग पाठ्यक्रमों की पढ़ाई कराने की मंजूरी वापस लेने, स्वायत्त संस्थान का दर्जा वापस लेने से लेकर उनका नाम डिफाल्टर सूची में डालकर सार्वजनिक करने तक का प्रावधान किया गया है. इसके लिए छात्रों या उनके अभिभावकों को नियमों के दायरे में आवेदन करना होगा. इसके लिए एक समय सीमा तय की गई है. समय रहते आवेदन करने पर ही रकम की वापसी हो पाएगी. 

 

किस स्थिति में होगा फीस रिफंड?

विश्वविद्यालय अनुदान आयोग (UGC) को शिकायत मिली थी कि हाईयर एजेकुशन सिस्टम में कई बार ऐसा पाया गया है कि किसी कारणों में यदि कोई छात्र कॉलेज से अपना नाम वापस ले लेता है तो उसे नियमों के दायरे के मुताबिक कॉलेज से फीस वापस नहीं मिलता है. ऐसे शिकायत छात्रों और अभिभावकों के तरफ से लगातार की जा रही थी. 

 

कितना होगा रिफंड?

UGC की नोटिस के अनुसार दाखिला प्रवेश की अंतिम तिथि अधिसूचित होने से 15 दिन या इससे पहले सीट छोड़ने पर 100 फीसदी फीस की वापस की जाएगी. दाखिला प्रवेश की अंतिम तिथि अधिसूचित होने से 15 दिन से कम समय में सीट छोड़ने पर 90 फीसदी फीस वापस होगी. दाखिला प्रवेश की अंतिम तिथि अधिसूचित होने के बाद के 15 दिन पर सीट छोड़ने से 80 फीसदी वापस की जाएगी. वहीं 15 से 30 दिन के बीच सीट छोड़ने पर 50 फीसदी फीस वापस मिलेगी. दाखिले के 30 दिन बीत जाने के बाद कोई फीस वापस नहीं की जाएगी. 

 


 

 
अधिक खबरें
Job Alert: RBI ने निकाली जूनियर इंजीनियर के पद पर भर्ती, ऐसे करें अप्लाई, जानें सैलरी, आवेदन प्रक्रिया और शुल्क
जनवरी 18, 2025 | 18 Jan 2025 | 6:43 PM

अगर आप भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) में जूनियर इंजीनियर के पद पर काम करने का सपना देख रहे है तो आपके लिए खुशखबरी हैं. RBI ने जूनियर इंजीनियर भर्ती के लिए आवेदन निकाली हैं. अगर आप इस शानदार अवसर का लाभ उठाना चाहते है तो आपको जल्द से जल्द अप्लाई करना होगा.

BREAKING: चुनाव प्रचार के दौरान दिल्ली के पूर्व CM अरविंद केजरीवाल की कार पर हमला
जनवरी 18, 2025 | 18 Jan 2025 | 6:43 PM

आम आदमी पार्टी ने आरोप लगाया कि शनिवार को चुनाव प्रचार के दौरान दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की कार पर हमला किया गया है. आप ने अपने आधिकारिक एक्स हैंडल पर एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें कथित तौर पर अरविंद केजरीवाल की कार पर पत्थर फेंका जा रहा है. आप ने हमले के पीछे भारतीय जनता पार्टी का हाथ बताया और दावा किया कि केजरीवाल पर भाजपा उम्मीदवार प्रवेश वर्मा के लोगों ने हमला किया, जो उस समय प्रचार कर रहे थे.

ICC Champions Trophy 2025: चैम्पियंस ट्रॉफी के लिए भारतीय टीम का ऐलान, रोहित शर्मा के हाथों में होगी कमान, यशस्वी-शमी की एंट्री
जनवरी 18, 2025 | 18 Jan 2025 | 4:24 AM

भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने आईसीसी चैम्पियंस ट्रॉफी (ICC Champions Trophy 2025) के लिए भारतीय टीम का ऐलान कर दिया है. चीफ सेलेक्टर अजीत अगरकर ने आज मुंबई में आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस में टीम की घोषणा की. चैंपियंस ट्रॉफी में टीम इंडिया की कमान रोहित के हाथों में होगी. वहीं, शुभमन गिल को बड़ी जिम्मेदारी देते हुए टीम का उपकप्तान बनाया गया है. तेज गेंदबाज मोहम्मद शामी की टीम में वपसी हुई है. बता दें कि, चैम्पियंस ट्रॉफी इस बार 'हाइब्रिड मॉडल के तहत पाकिस्तान और दुबई में खेला जाएगा. भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने पहले ही साफ कर दिया था कि टीम इंडिया पाकिस्तान के दौरे पर नहीं जाएगी. टूर्नामेंट के लिए 4 वेन्यू तय किए गए हैं, जिसमें एक वेन्यू UAE का दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम है. भारतीय टीम अपने सभी मुकाबले UAE के दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में खेलेगी.

ठंड से बचने के लिए जलाई आग, बंद किया कमरा, सुबह मिली दोनों की लाश, जानें क्या है पूरा मामला
जनवरी 18, 2025 | 18 Jan 2025 | 5:43 PM

उत्तराखंड के टिहरी जिले के द्वारी-थापला गांव में एक दिल दहला देने वाली घटना घटी, जिसमें एक दंपत्ति की ठंड से बचने के प्रयास में मौत हो गई. जानकारी के मुताबिक, मदन मोहन सेमवाल (52) और उनकी पत्नी यशोदा देवी (48) ने गुरुवार रात ठंड से बचने के लिए आग जलाई और कमरे में बंद होकर सो गए.

गंगाजल को किस बर्तन में रखना माना जाता है शुभ? जानें इसका महत्व और सही तरीके से उपयोग करने के उपाय
जनवरी 18, 2025 | 18 Jan 2025 | 5:06 PM

गंगाजल को लेकर भारतीय संस्कृति में विशेष महत्व है और इसे सही तरीके से रखना शुभ और पवित्र माना जाता हैं. विशेषज्ञों के अनुसार, गंगाजल को कभी भी प्लास्टिक के बर्तन में रखना चाहिए क्योंकि यह इसके शुद्ध रूप को प्रभावित कर सकता हैं. सबसे शुभ माना जाता है तांबे या पीतल के बर्तन में गंगाजल को रखना.