Tuesday, Jul 15 2025 | Time 02:46 Hrs(IST)
झारखंड » सिमडेगा


उड़ता सिमडेगा: नशे की गिरफ्त में सिमडेगा की युवा पीढ़ी

उड़ता सिमडेगा: नशे की गिरफ्त में सिमडेगा की युवा पीढ़ी
न्यूज़11 भारत

सिमडेगा/डेस्क: सिमडेगा में कई तरह का नशा अपने पैर पसारने लगा है. सिमडेगा की युवा पीढ़ी नशे की जद में डूबती चली जा रही है और इस नशे में सिमडेगा उड़ने लगा है. आदिवासी बहुल जिला सिमडेगा नशे की जद में समाने लगा है. सिमडेगा में शराब के साथ साथ गांजा, ड्रग्स, ब्राउन शुगर, नशीली दवा आदि का प्रचलन तेजी से बढ़ने लगा है. ये सभी नशीली चीजे सिमडेगा की युवा पीढ़ी को अपने चंगुल में फंसाकर सिमडेगा के भविष्य को खराब करने में लगी है.

 

अधिक पैसे कमाने की चाहत में नशे के सौदागर ओडिशा, बंगाल, नेपाल आदि से ब्राउन सुगर, पेइवॉन स्पा प्लस जैसे नशीली दवा, ड्राग्स, अफीम, चरस, गांजा आदि लाकर सिमडेगा के युवा पीढ़ी को हर तरह के नशे का लत लगा रहे है. युवा पीढ़ी इन नशों का सेवन कर खुद को खोखला करने में तुली हुई है. आदिवासी बहुल सिमडेगा के युवाओं को नशे में डूबता देख आदिवासी नेता भी काफी चिंतित नजर आने लगे हैं. आदिवासी नेता में जिले में तेजी से पैर पसारते नशे के कारोबार के लिए प्रशासन को दोषी मानते हैं. 

 

सिमडेगा में पांव पसारते नशे के कारोबार और नशे की गिरफ्त में आती युवा पीढ़ी के संदर्भ में जब सिमडेगा पुलिस से बात की गई तो एसडीपीओ पवन कुमार ने बताया कि पुलिस जिले में नशे के बढ़ते कारोबार पर अंकुश लगाने के लिए विशेष अभियान चला रही है. हाल के दिनों में पुलिस नशे के कुछ कारोबारियों पर कार्रवाई भी की है. पुलिस दावा करती है कि सिमडेगा को नशा मुक्त कर लिया जाएगा.

 


 

पुलिस नशे कारोबारियों के खिलाफ लगातार कार्रवाई तो कर रही है. लेकिन ये कार्रवाई ऊंट के मुंह में जीरा के समान है. पुलिस के हत्थे अभी तक छोटी मछलियां ही हाथ लगी है. नशे के कारोबार के समंदर की बड़ी मछली अभी भी पुलिस के पहुंच से बहुत दूर है. जब तक नशे के कारोबार के बड़े शातिर नहीं पकड़े जाएंगे तब तक सिमडेगा की युवा पीढ़ी को बचाया नहीं जा सकता है.
अधिक खबरें
सिमडेगा चैम्बर ऑफ कॉमर्स की समिति का हुआ विस्तार, मोतीलाल अग्रवाल बने अध्यक्ष
जुलाई 13, 2025 | 13 Jul 2025 | 8:22 PM

चैंबर ऑफ़ कॉमर्स के नवनिर्वाचित सदस्यों की बैठक रविवार को मोतीलाल अग्रवाल की अध्यक्षता में हुई. बैठक में समिति विस्तार, मनोनीत सदस्यों का चुनाव, साप्ताहिक बंदी सहित कई बिंदुओं पर विचार विमर्श किया गया. बैठक में चार सदस्यों का मनोनयन सर्वसम्मति से किया गया. जिनमें सत्यनारायण प्रसाद, अनिल मंझरिया, सौरभ बंसल और शहजादा प्रिंस

स्कूल क्रिकेट टूर्नामेंट की तैयारी में जुटी सिमडेगा जिला क्रिकेट एसोसिएशन
जुलाई 13, 2025 | 13 Jul 2025 | 6:29 PM

सिमडेगा क्रिकेट एसोसिएशन स्कूल क्रिकेट टूर्नामेंट करवाने की तैयारी में जुटी हुई है. स्कूल क्रिकेट टूर्नामेंट के माध्यम से जिले में छुपे हुए क्रिकेट खिलाड़ी उभर कर सामने आएंगे. सिमडेगा क्रिकेट एसोसिएशन के अध्यक्ष बिजय पुरी ने बताया है कि जिला स्तर पर होने वाले स्कूल क्रिकेट टूर्नामेंट के विजेता टीम झारखंड के अन्य जिलों के साथ जेएससीए इंटरनेशनल स्टेडियम रांची में मैच खेलेगी.

सिमडेगा पत्रकार संघ को झारखंड यूनियन ऑफ जर्नलिस्‍ट और झारखंड प्रेस क्‍लब से मिली संबंद्धता
जुलाई 13, 2025 | 13 Jul 2025 | 6:15 PM

सक्रिट हाउस में रविवार को सिमडेगा पत्रकार संघ की बैठक जिलाध्‍यक्ष आशीष शास्‍त्री की अध्‍यक्षता में हुई. मौके पर झारखंड यूनियन ऑफ जर्नलिस्‍ट व झारखंड प्रेस क्‍लब के प्रदेश अध्‍यक्ष शिव कुमार अग्रवाल, प्रदेश संयोजक रजत कुमार गुप्‍ता, प्रदेश सचिव रणधीर, प्रदेश कार्यालय अधिकारी विनय राज सहित जिले के 40 से भी अधिक पत्रकार उपस्थित थे. प्रदेश से आए अतिथियों का बुके देकर स्‍वागत किया गया.

सिमडेगा को नशा मुक्त बनाने की कवायद में जुटी पुलिस, चलाया नशा मुक्ति अभियान
जुलाई 12, 2025 | 12 Jul 2025 | 6:10 PM

सिमडेगा जिला जहां ग्रामीण स्तर पर बड़े पैमाने पर अवैध रूप से महुआ शराब की चुलाई होती है. यहां पुलिस ने इसे चुनौती के रूप में लेकर जिला को अवैध नशा मुक्त करने की कवायद शुरू कर दी है. आदिवासी बहुल सिमडेगा जिला में ग्रामीण और युवा आज नशे की गिरफ्त में फांसते हुए अपराध का ग्राफ बढ़ाने लगे हैं. आप सिमडेगा जिले के किसी भी ग्रामी

नशे के सामान के उत्पादन से खपत तक के कॉरिडोर में पुलिस लगाएगी अंकुश: एसपी सिमडेगा
जुलाई 09, 2025 | 09 Jul 2025 | 7:54 PM

कभी नक्सलियों के रेड कॉरिडोर के नाम से पहचाने जाने वाला सिमडेगा जिला अब नक्सलियों के जाने के बाद नशे का काॅरिडोर बन गया. अंतरराष्ट्रीय बाजार तक नशे का खेप पंहुचाने के लिए नशे के सौदागर करने लगे सिमडेगा के रास्ते का इस्तेमाल. नशे के सौदागर सिमडेगा के रास्ते अंतराष्ट्रीय बाजार तक पंहुचाते हैं नशे का खेप