आशीष शास्त्री/न्यूज़11 भारत
सिमडेगा/डेस्क: सिमडेगा क्रिकेट एसोसिएशन स्कूल क्रिकेट टूर्नामेंट करवाने की तैयारी में जुटी हुई है. स्कूल क्रिकेट टूर्नामेंट के माध्यम से जिले में छुपे हुए क्रिकेट खिलाड़ी उभर कर सामने आएंगे. सिमडेगा क्रिकेट एसोसिएशन के अध्यक्ष बिजय पुरी ने बताया है कि जिला स्तर पर होने वाले स्कूल क्रिकेट टूर्नामेंट के विजेता टीम झारखंड के अन्य जिलों के साथ जेएससीए इंटरनेशनल स्टेडियम रांची में मैच खेलेगी.
स्कूल क्रिकेट टूर्नामेंट को लेकर सिमडेगा जिला क्रिकेट एसोसिएशन के सदस्य स्कूलों से संपर्क करने में जुट गए हैं. सिमडेगा जिला क्रिकेट एसोसिएशन के सदस्य आशुतोष कुमार सिंह और अमन कुमार मिश्रा सिमडेगा डीएवी स्कूल, संत जोन्स और संत मेरिज इंग्लिश मीडियम के प्राचार्य से मुलाकात कर उन्हें स्कूल क्रिकेट टूर्नामेंट के बारे में बताया और उनसे अपने स्कूल में टीम को तैयार कर इस टूर्नामेंट में शामिल करवाने की अपील की. जिस पर तीनों स्कूलों के प्राचार्य ने सहमति जताई है. सिमडेगा क्रिकेट एसोसिएशन के सदस्य लगातार अन्य स्कूलों से भी संपर्क करेंगे और सभी स्कूल के प्राचार्य से मिलकर इस टूर्नामेंट में उनके स्कूल के पार्टिसिपेशन को लेकर अपील करेंगे.
सिमडेगा जिला क्रिकेट एसोसिएशन इस टूर्नामेंट के जरिए जिले से अधिक से अधिक की क्रिकेट खिलाड़ियों को उभार कर सामने लाना चाहती है. ताकि आने वाले समय में हर उम्र वर्ग में जिले के बेहतर खिलाड़ी शामिल होकर जिले सहित पूरे राज्य का नाम अपने क्रिकेट खेल के माध्यम से रोशन कर सके.