झारखंड » जमशेदपुरPosted at: मार्च 07, 2024 ट्रैफिक पुलिस बनकर लोगों को लूटने एवं गाड़ियों की चोरी करने वाले दो चोर गिरफ्तार
जमशेदपुर पुलिस ने चोरी की दो कार को किया बरामद

अनवर शरीफ/ न्यूज़ 11 भारत
जमशेदपुर/डेस्क: 3 मार्च को कदमा पुलिस के होश उस वक्त उड़ गए जब मनदीप सिंह अपनी कार की तलाश में थाना पहुंचे और कहा कि ट्रैफिक पुलिस के द्वारा मेरी कार को जप्त किया गया है. जहा पीड़ित की शिकायत पर कदमा पुलिस द्वारा यातायात डीएसपी एवं अन्य पदाधिकारी से संपर्क करने पर किसी भी कार को जप्त करने की सूचना प्राप्त नहीं हुई. इसके बाद पुलिस ने पीड़ित को लेकर घटनास्थल रानीकुदर पहुंची. जिसके बाद दुकानों में लगे सीसीटीवी कैमरे से घटना का सत्यापन हुआ. इसके बाद पुलिस ने मामला दर्ज कर 48 घंटे के अंदर नकली ट्रैफिक पुलिस बनकर लोगों को लूटने एवं कारों की चोरी करने वाले की तलाश में जुट गई.
कार एवं एक पिकअप वैन बरामद
जांच के क्रम में पुलिस को कुछ सुराग हाथ लगे. जिसके बाद कदमा पुलिस ने एमजीएम थाना के सहयोग से बेलाजोड़ी मैं पवन जायसवाल के गोदाम में छापेमारी कर मनदीप सिंह की कार एवं एक पिकअप वैन को बरामद किया. पुलिस ने राजकुमार उर्फ राजवीर एवं राजीव कुमार को गिरफ्तार किया. जिनके पास से ट्रैफिक पुलिस की वर्दी एवं जूते बरामद किए गए हैं. वही कदमा पुलिस ने गिरफ्तार दोनों आरोपियों को पूछताछ के बाद जेल भेज दिया है. गिरफ्तार दोनों आरोपी पहले भी कई मामलों में जेल जा चुके हैं.