Saturday, Jul 19 2025 | Time 05:54 Hrs(IST)
झारखंड


15वीं झारखंड स्टेट जूनियर एवं सब-जूनियर स्विमिंग चैम्पियनशिप 2025 का आयोजन, तैराकी में दिव्यांश कुमार को मिला गोल्ड

15वीं झारखंड स्टेट जूनियर एवं सब-जूनियर स्विमिंग चैम्पियनशिप 2025 का आयोजन,  तैराकी में दिव्यांश कुमार को मिला गोल्ड

न्यूज़11 भारत


रांची/डेस्क: झारखंड स्विमिंग एसोसिएशन के तत्वावधान में जे.आर.डी. स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स, जमशेदपुर में आयोजित 15वीं झारखंड स्टेट जूनियर एवं सब-जूनियर स्विमिंग चैम्पियनशिप 2025 प्रतियोगिता का सफलतापूर्वक आयोजन किया गया. 12 जुलाई से 13 जुलाई 2025 तक चलने वाली  इस दो दिवसीय प्रतियोगिता में झारखंड के रांची, टाटा, देवघर सहित हर जिले  की  टीम  ने  प्रतियोगिता में हिस्सा लिया.

 

अंडर-17, अंडर-14, अंडर-11, और अंडर-9 श्रेणियों में विभक्त चार समूह की प्रत्येक टीम में 15-16 प्रतियोगी थे. इस तरह  लगभग 200 प्रतियोगी ने तैराकी में  अपना  भाग्य आजमाया. इस प्रतियोगिता में जवाहर विद्या मंदिर, श्यामली के नवीं कक्षा के छात्र दिव्यांश कुमार ने अंडर-14 समूह में 50 मीटर की बैक स्ट्रोक तैराकी की व्यक्तिगत स्पर्धा में प्रथम स्थान प्राप्त कर स्वर्ण पदक हासिल किया. इसके साथ ही दिव्यांश कुमार ने 4x50 मीटर मेडले रिले तथा 4x50 मीटर फ्री स्टाइल रिले में भी तृतीय स्थान प्राप्त कर कांस्य पदक हासिल किया.

 

इस शानदार सफलता पर विद्यालय के प्राचार्य  समरजीत जाना ने दिव्यांश कुमार को हार्दिक शुभकामनाएँ दीं. उन्होंने कहा कि दिव्यांश की यह उपलब्धि न केवल उसके व्यक्तिगत समर्पण और कड़ी मेहनत का परिणाम है, बल्कि यह हमारे विद्यालय के लिए भी गर्व का क्षण है. उसने साबित कर दिया है कि लगन और दृढ़ संकल्प से किसी भी लक्ष्य को प्राप्त किया जा सकता है. हम उसके उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हैं और आशा करते हैं कि वह आगे भी इसी तरह उत्कृष्ट प्रदर्शन करता रहेगा.

 

विद्यालय के शारीरिक शिक्षक ने दिव्यांश की उपलब्धि पर अपने विचार व्यक्त करते हुए कहा कि दिव्यांश एक असाधारण प्रतिभा का धनी है. उसकी प्रतिबद्धता और खेल भावना अनुकरणीय है. उसने नियमित अभ्यास और अनुशासन के माध्यम से यह मुकाम हासिल किया है. यह जीत अन्य छात्रों के लिए भी प्रेरणा का स्रोत बनेगी कि खेल केवल शारीरिक विकास के लिए ही नहीं, बल्कि मानसिक दृढ़ता और टीम वर्क के लिए भी महत्वपूर्ण है. हम उसे राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर चमकते देखने के लिए उत्सुक हैं.

 


 

 

 


 


 


 

अधिक खबरें
लापरवाही की शिकार राज्य सरकार की छात्रों को वितरित की जाने साइकिल योजना
जुलाई 18, 2025 | 18 Jul 2025 | 10:24 PM

राज्य सरकार के कल्याण विभाग की महती योजना अब अधिकारियों की लापरवाही का शिकार बन रहा है. गावों के गरीब छात्र छात्राएं को नियमित विद्यालय जाने की प्रतिबद्धता के तहत सरकार की कल्याण विभाग द्वारा हाईस्कूल पहुंचने के लिए साइकिल प्रदान करने की योजना संचालित की गई है. जिसके तहत चयनित छात्र छात्राओं की सूची उपलब्ध होते

केड़ में ट्रैक्टर पलटने से चालक की दर्दनाक मौत, गांव में मचा कोहराम
जुलाई 18, 2025 | 18 Jul 2025 | 10:17 PM

छिपादोहर थाना क्षेत्र के केड़ पंचायत अंतर्गत कारीमाटी (तेतर टोला) में गुरुवार देर रात एक दर्दनाक हादसा हो गया. खेत जोतने के दौरान ट्रैक्टर के पलटने से चालक चंदन सिंह की मौके पर ही मौत हो गई. वह कारीमाटी गांव का रहने वाला था और पच्चु सिंह का पुत्र था. प्राप्त जानकारी के अनुसार चंदन सिंह ट्रैक्टर से खेत जोत रहा था. खेत में अधिक कीचड़

झारखंड हाई कोर्ट से राज्य बाल अधिकार संरक्षण आयोग की अध्यक्ष काजल यादव को राहत, बर्खास्तगी का आदेश रद्द
जुलाई 18, 2025 | 18 Jul 2025 | 10:10 PM

झारखंड हाई कोर्ट ने राज्य बाल अधिकार संरक्षण आयोग की अध्यक्ष काजल यादव को बड़ी राहत देते हुए उनकी बर्खास्तगी के आदेश को रद्द कर दिया है. कोर्ट ने मामले को पुनर्विचार के लिए राज्य सरकार को लौटा दिया है और आदेश पारित करने से पहले प्राकृतिक न्याय के सिद्धांतों का पालन सुनिश्चित करने का निर्देश दिया है.

बहरागोड़ा में  मिशन उत्थान के तहत विशेष रूप से संवेदनशील जनजाति समूह का किया जा रहा ग्राउंड सर्वे
जुलाई 18, 2025 | 18 Jul 2025 | 10:03 PM

जमशेदपुर के उपायुक्त कर्ण सत्यार्थी के मार्गदर्शन में पूर्वी सिंहभूम जिला में 'मिशन उत्थान' के तहत बहरागोड़ा में निवासरत विशेष रूप से संवेदनशील जनजाति समूह की पहचान. उनकी सामाजिक-आर्थिक स्थिति के मूल्यांकन एवं योजनाओं से आच्छादन सुनिश्चित करने हेतु ग्राउंड सर्वे अभियान प्रारंभ किया गया है. इस अभियान के तहत अबतक बहरागोड़ा

लोहरदगा में साइबर ठगी का गंभीर मामला, उपायुक्त के नाम से बनाई गई फर्जी ई-मेल आईडी
जुलाई 18, 2025 | 18 Jul 2025 | 9:57 PM

जिले में शुक्रवार को एक गंभीर साइबर अपराध का मामला सामने आया है. अज्ञात साइबर अपराधियों ने लोहरदगा के उपायुक्त डॉ. कुमार ताराचंद के नाम और तस्वीर का दुरुपयोग करते हुए एक फर्जी ई-मेल आईडी ([email protected]) बनाई है. इस ई-मेल आईडी का इस्तेमाल कर नागरिकों को भ्रामक और गुमराह करने वाले संदेश भेजे जा रहे हैं.