न्यूज11 भारत
रांची/डेस्कः गिरिडीह जिले के मुफस्सिल थाना क्षेत्र में स्थित उसरी वाटर फॉल में डूबने से दो छात्रों की मौत हो गई है. मृतक छात्रों की पहचान देवघर के झोसागुड़ी निवासी पवन गुप्ता (20 वर्ष) और जूनपोखर निवासी दीपक कुमार वर्मा (18 वर्ष) के रूप में हुई है. जानकारी के अनुसार देवघर के झोसागड़ी स्थित कोचिंग संस्थान मिंडवेरा क्लासेज में पढ़ने वाले 9 छात्र उसरी फॉल गए थे. नहाने के दौरान दीपक और पवन गहरे पानी में चले गए और डूबने लगे. दोनों को डूबता देख उनके साथियों ने हल्ला मचाया पर तब तक दोनों डूब चुके थे.
ये भी पढ़ें- Jharkhand Weather Update: फिर बदलेगा मौसम का मिजाज, गरज के साथ हो सकती है बारिश
घटना की सूचना पर मौके पर पहुंचे महतोडीह पिकेट से अवर निरीक्षक संजय कुमार ने स्थानीय लोगों की मदद से उनकी खोजबीन शुरू की. आधे घंटे तक चले खोज अभियान के बाद दोनों छात्रों का शव को निकाला गया. पुलिस ने बताया कि दोनों की मौत डूबने के वजह से हुई है. वहीं शवों को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया गया है. घटना की सूचना पर मृत छात्रों के परिजन भी अस्पताल पहुंचे हैं.