न्यूज़11 भारत
रांची/डेस्क: रांची पुलिस को बड़ी सफलता मिली है. बुढ़मू,छापर, खेलारी,हजारीबाग के TSPC का एरिया कमांडर और 5 लाख का इनामी दिवाकर गंजू उर्फ प्रताप जी को गिरफ्तार किया गया है. दस्ते का एक अन्य सक्रिय सदस्य अक्षय गंझू भी पुलिस के हत्थे चढ़ा है. गिरफ्तार उग्रवादी का पहले से अपराधिक इतिहास रहा है. वह अब तक 18 कांडों में शामिल रहा है. दिवाकर गंजू उर्फ प्रताप जी लेवी के लिए रांची और हजारीबाग के इलाके में गोली चलाने,गाड़ी में आगजनी कर दहशत फैलाता था. कोयला सहित निर्माणाधीन साइट पर गोलीबारी की घटना को अंजाम देता था. दोनों उग्रवादियों के पास से दो देशी पिस्तौल, 6 जिंदा गोली, उग्रवादी पर्चा, सहित कई सामान बरामद हुआ. हजारीबाग पुलिस ने उग्रवादी दिवाकर गंझू पर 5 लाख का इनाम प्रस्तावित कर रखा था.