Sunday, May 18 2025 | Time 07:32 Hrs(IST)
  • Jharkhand Weather Update: आंधी-तूफान के साथ झमाझम बारिश, अगले 5 दिन अलर्ट मोड में रहेगा राज्य
झारखंड


बाबूलाल मरांडी ने रांची DC को लिखा पत्र, कांके अंचलाधिकारी पर जांच कर कार्रवाई की मांग की

बाबूलाल मरांडी ने रांची DC को लिखा पत्र,  कांके अंचलाधिकारी पर जांच कर कार्रवाई की मांग की

न्यूज़11 भारत


रांची/डेस्क: भाजपा प्रदेश अध्यक्ष एवं नेता प्रतिपक्ष बाबूलाल मरांडी ने रांची उपायुक्त मंजूनाथ भजंत्री को पत्र लिखा है. उन्होंने कांके अंचलाधिकारी द्वारा स्वार्थवश अवैध तरीके से दोहरा जमाबन्दी कायम करने की जांच कराकर कड़ी कार्रवाई करने का अनुरोध किया है. 

 

बाबूलाल मरांडी का पत्र 

अपने पत्र में बाबूलाल मरांडी ने कहा कि उपर्युक्त सम्बन्ध में आवेदक मुस्तफा खलीफा, पिता-स्व. मोबारक खलीफा, दर्जी मुहल्ला, ग्राम$थाना-पिठोरिया, जिला-राँची से प्राप्त आवेदन को संलग्न कर अग्रेत्तर कार्रवाई हेतु प्रेषित कर रहा हूँ जिसमें इन्होंने कांके अंचलाधिकारी पर आरोप लगाया है कि इनकी पुश्तैनी जमीन मौजा-पिठोरिया, थाना नं0-09, में खाता नं0-355 में प्लॉट नं0-786, 425, 256 एवं आवेदन में वर्णित प्लॉट जिसका कुल रकवा 4.49 एकड़ जमीन, जो खतियान में हनीफ खलीफा के नाम से दर्ज है एवं रजिस्टर पंजी-II में भी हनीफ खलीफा वगैरह के नाम से जमाबन्दी कायम है. इसे C.O. कांके द्वारा निजी स्वार्थवश लेन-देन के आधार पर 03/04/2025 को वर्णित जमीन की दोहरी जमाबन्दी सलीमा खातून के नाम से कर दिया है, जो पूर्णतः गलत है. आवेदक द्वारा हल्का कर्मचारी से जानकारी ली गई तो इन्होंने अनभिज्ञता जताई और कहा कि मेरे द्वारा जमाबन्दी की अनुशंसा नहीं की गई एवं इस सम्बन्ध में मेरी आपत्ति भी रजिस्टर में दर्ज है.

 

उक्त जमीन का लगान रसीद निर्गत करने का कांके C.O. जय कुमार राम द्वारा आदेश दे दिया गया और इसी लगान रसीद के आधार पर गाँधीनगर, काँक निवासी अनिल राम एवं मो. शहीद दोनों जमीन दलालों ने विवादित भूमि पर कब्जा कर बेचने की कोशिश कर रहे हैं. भू-स्वामी पीड़ित (आवेदक) एवं परिवार के सदस्यों द्वारा मना करने पर लाठी एवं डंडे से मारपीट किया गया है, जिसका ईलाज भी चल रहा है. यह भी बताना चाहूँगा कि उक्त जमीन से सम्बन्धित मामला अनुमंडल न्यायालय में लम्बित है जिसका वाद सं0-50/2024 है एवं फिलहाल यथास्थिति बनाए रखने का आदेश (Status Quo) है. अतएव उक्त मामले में C.O. कांके के कारनामों की जाँच कराई जाय एवं दोषी पाए जाने पर कड़ी कार्रवाई करते हुए सेवा से बर्खास्त करने की अनुशंसा की जाय ताकि कोई भी अंचलाधिकारी इस तरह के कुकृत्य नहीं कर सके और एक नाजीर पेश हो सके.

 


 

 


 
अधिक खबरें
पलामू में पुलिस और TSPC नक्सलियों के बीच मुठभेड़, कई नक्सलियों को गोली लगने की खबर
मई 17, 2025 | 17 May 2025 | 10:48 PM

शनिवार को पलामू के मनातू थाना क्षेत्र के जसपुर गांव के पास स्थित जंगल में पुलिस और टीएसपीसी नक्सलियों के बीच भीषण मुठभेड़ हुई. मुठभेड़ इतनी जोरदार थी कि नक्सली पीछे हटने को मजबूर हो गए. मिली जानकारी के अनुसार कई नक्सलियों को फायरिंग में गोली लगी है. वहीं सुरक्षाबलों को घटनास्थल से नक्सलियों के कई सामान भी मिले हैं.

DC मंजूनाथ भजंत्री का सभी अंचल अधिकारियों को आदेश, सूचना पट्ट में जिले का नाम, हल्का संख्या सहित सभी जानकारी करें अंकित
मई 17, 2025 | 17 May 2025 | 10:02 PM

रांची जिला के सभी अंचलों में सरकारी भूमि को सुरक्षित रखने के लिए प्रत्येक प्लॉट में ‘‘ सरकारी भूमि से संबंधित सूचना पट्ट ’’ लगाया जाएगा. उपायुक्त-सह-जिला दंडाधिकारी, रांची मंजूनाथ भजंत्री द्वारा इस संबंध में जिला के सभी अंचल अधिकारियों को आदेश जारी किया गया है. उन्होंने सूचना पट्ट में जिले का नाम एवं संबंधित अंचल/मौजा का नाम, हल्का संख्या, थाना संख्या, खाता संख्या, प्लॉट संख्या, कुल रकबा तथा भूमि के किस्म को भी अंकित करने का आदेश दिया है.

नेता प्रतिपक्ष बाबूलाल मरांडी का नई शराब नीति पर हमला, सरकार पर माफियाओं को लाभ पहुंचाने का आरोप
मई 17, 2025 | 17 May 2025 | 9:47 PM

नेता प्रतिपक्ष व भाजपा प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी ने झारखंड सरकार की नई शराब नीति पर तीखा विरोध जताया है. उन्होंने आरोप लगाया कि यह नीति सरकार के चहेते कारोबारियों को फायदा पहुंचाने के उद्देश्य से बनाई गई है. मरांडी ने कहा कि भाजपा इस नीति के खिलाफ राज्यव्यापी आंदोलन करेगी, जिसमें प्रखंड और जिला स्तर तक विरोध प्रदर्शन शामिल होंगे.

.. तो क्या रेपिस्ट को इनाम देगी झारखंड सरकार? : चंपाई सोरेन
मई 17, 2025 | 17 May 2025 | 9:23 PM

पूर्व मुख्यमंत्री और भाजपा नेता चंपाई सोरेन ने राज्य सरकार को आड़े हाथों लिया है. सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट करते हुए चंपई सोरेन ने कहा कि बोकारो से एक आपराधिक वारदात की सूचना मिली है, जिसमें एक मुस्लिम व्यक्ति (अब्दुल) द्वारा एक आदिवासी महिला का बलात्कार करने की कोशिश की गई. महिला द्वारा शोर मचाने पर लोग जुट गए और महिला को बचाने के क्रम में उस रेपिस्ट के साथ हाथापाई हुई. पुलिस के अनुसार, बाद में उसकी मृत्यु हो गई. आत्मरक्षा का अधिकार हर किसी को है और ऐसे अपराधियों से किसी को भी सहानुभूति नहीं होनी चाहिए.

TSPC के जोनल कमांडर रवींद्र गंझू से 4 दिनों तक पूछताछ करेगी NIA की टीम
मई 17, 2025 | 17 May 2025 | 9:15 PM

NIA की टीम गिरफ्तार टीएसपीसी के जोनल कमांडर रवींद्र गंझू से चतरा के टंडवा स्थित मगध आम्रपाली कोयला परियोजना से जुड़े टेरर फंडिंग मामले में चार दिनों तक पूछताछ करेगी. शनिवार को NIA की स्पेशल कोर्ट ने एनआईए की ओर से दायर रिमांड के आवेदन पर ये आदेश दिया है. बता दें कि, कोर्ट में NIA की ओर से 10 दिनों की रिमांड की मांग की गई थी. लेकिन कोर्ट ने 4 दिनों के रिमांड अवधि की मंजूरी प्रदान की. NIA ने वर्ष 2016 में टंडवा थाने में दर्ज FIR को साल 2018 में टेक ओवर किया था. ज्ञात हो कि इस मामले में चार्जशीट भी दाखिल की जा चुकी है.