न्यूज़11 भारत,
बोकारो/डेस्क:- बोकारो के प्रधान जिला जज संतोष कुमार का तबादला दिल्ली सुप्रीम कोर्ट स्थित नालसा में हो गया गया है. दूसरी प्रधान जिला जज आलोक कुमार दुबे (बोकारो के कुटुंब न्यायलय) को रामगढ़ का प्रधान जिला जज बनाया गया है. इसको लेकर इंडियन एसोसिएशन ऑफ लॉयर्स के नेशनल काउंसिल मेंबर अधिवक्ता रंजीत गिरि के नेतृत्व में अधिवक्ताओं ने दोनों जजों से मिला. दोनों जजों को शॉल और पुष्प गुच्छ देकर सम्मानित किया.
उनके कार्यालय के सुनहरे दिनों की याद रंजीत गिरि ने कहा कि दोनों जजों ने अपने कार्यकाल में लोगों को त्वरित न्याय दिलाने के लिए, कार्य करते रहे. साथ ही दोनों जजों के उज्जवल भविष्य व उत्तम स्वास्थ्य की कामना करते हुए, विदाई दी. इस दौरान अधिवक्ता बासुदेव गोस्वामी, दीपिका सिंह, अतुल कुमार, विनोद कुमार सिंह, दिनेश प्रसाद शर्मा, शंकर डे, संजय कुमार प्रसाद, मो. हसनैन आलम, रंजन कुमार मिश्रा, कमल कुमार सिन्हा, सोमनाथ शेखर, फटिक चंद्र सिंह, संजीत कुमार सिंह सहित अन्य शामिल थे.