झारखंडPosted at: जुलाई 14, 2025 बिजली की अनियमितता को लेकर प्रखंड मुख्यालय से लेकर कई गांवों में ग्रामीणों में आक्रोश
खराब पड़े ट्रांसफार्मर को बदलने की मांग
ब्योमकेश मिश्रा/न्यूज 11 भारत
चंदनकियारी/डेस्क: बिजली की अनियमितता को लेकर प्रखंड मुख्यालय से लेकर कई गांवों में ग्रामीणों में आक्रोश व्याप्त है. जहां कई गावों में अनियमित बिजली आपूर्ति के साथ ही खराब पड़े ट्रांसफार्मर को बदलने की मांग को लेकर ग्रामीणों की मांग विभाग द्वारा पूरी नही की जा रही है. वहीं सोमवार को मानपुर,नाराडीह एंव पस्तुबड़ी गांव में विभाग के इस लापरवाही के विरुद्ध ग्रामीणों द्वारा विरोध प्रदर्शन भी किया गया. वहां सांसद प्रतिनिधि विश्वनाथ ठाकुर ने बताया कि झारखंड में झामुमो कांग्रेस सरकार के कार्यकाल में जनहित की समस्याएं विकराल रूप ले चुकी है. जहां जनकल्याण के कार्य में भ्रष्टाचार चरम पर है,परंतु लोगों की दैनिक जरूरतवाली बिजली आपूर्ति में अनियमितता ने अब हद पार कर दिया. कहा बिजली आपूर्ति व्यवस्था में सुधार नही हुआ तो जनांदोलन तेज करेंगे. मौके पर वरुण पांडेय, रवि ओझा, लक्ष्मण ठाकुर समेत अन्य मौजूद थे