न्यूज़11 भारत
रांची/डेस्क: आज के जमाने में लड़के और लड़कियों में कोई अंतर नहीं किया जाता है. दोनों को हर चीज़ में सामान्य नजरिए से देखा जाता है. आपके ऐसे कई किस्से सुने होंगे कि एक लड़के ने लड़के से ही शादी कर ली, या कसीस लड़की ने लड़की से ही शादी कर ली. ऐसा ही कुछ झारखंड में भी हुआ है. यहां दो लड़कियों ने आपस में शादी कर ली, जी हां आपने सही सुना. आइए आपको इस बारे में पूरी जानकारी देते है.
पलामू जिले के पलामू के मेदिनीनगर टाउन थाना क्षेत्र की दो लड़कियां ने प्रेम संबंध के बाद आपस में शादी कर ली. दोनों शादी के पवित्र बंधन में बंध गए. ऐसे में एक लड़की खुदको पत्नी बता रही है. वहीं दूसरी लड़की खुदको पति बता रही है. आपको बता दें कि मोहल्ले में ही रहने वाली 21 वर्षीय युवती और 25 वर्षीय युवती के बीच काफी लंबे समय से दोस्ती थी. धीरे-धीरे ये दोस्ती दोनों के बीच प्यार में बदल गई. इसके बाद दोनों ने आपस में शादी करने का फैसला किया. इसके बाद रामगढ़ के पवित्र स्थल पर दोनों ने फरवरी में शादी कर ली.
एक लड़की ने शादी के बाद पुरुष का रूप धारण कर लिया. उसने अपने बाल कटवा दिए. दोनों की शादी की जानकारी सोमवार 10 मार्च को एक लड़की के परिजनों को मिली. अपनी बेटी को जब परिवार वाले लेने पहुंचे तो खुद को पति बताने वाली लड़की मदद के लिए थाने पहुंच गई.
परिवार वालों की शिकायत के बाद पुलिस ने दोनों लड़कियों को पकड़ा और थाने लेकर आई. इसके बाद दोनों से महिला थाना के अधिकारियों ने पूछताछ की. ऐसे में खुदको पति बतानी वाली लड़की ने कहा कि परिवार वाले उसे ताना मारते थे कि वह उस लड़की का पति है. दोनों के बीच प्यार था और वह दोनों सबके तानों से परेशान थे. इसके बाद उन दोनों ने यह फैसला लिया कि वह दोनों शादी करेंगे.