न्यूज11 भारत
लोहरदगा/डेस्कः- उपायुक्त डॉ ताराचंद की अध्यक्षता में जिला विकास समन्वय समिति की बैठक आज जिला मे तकनीकी व गैर-तकनीकी पदाधिकारियों के साथ समाहरणालय सभाकक्ष में आयोजित हुई. यहां पर तकनीकी पदाधिकारियों के साथ हुई बैठक में पेजयल एवं स्वच्छता विभाग को पूर्ण हो चुकी हर घर नल योजना का सर्टिफिकेशन पूर्ण कराने, लाभुकों की जलकर समिति गठित करने व कर संग्रहण का निर्देश दिया गया. किस्को व पेशरार प्रखण्ड में स्वच्छ पानी की उपलब्धता से वंचित परिवारों के लिए योजनाएं लिये जाने का निदेश दिया गया. साथ ही, जिन आंगनवाड़ी केंद्र व विद्यालयों में पेयजल की सुविधा नहीं है उन्हें हर घर नल योजना के नजदीकी पाईपलाइन से जोड़कर आच्छादित करने का निर्देश दिया गया. साथ ही ग्रामीण कार्य विभाग व पथ प्रमण्डल को जिला के ग्रामीण इलाकों में खराब पथों को चिन्हित करते हुए उनके निर्माण या मरम्मती की अनुशंसा कराये जाने का निर्देश दिया गया. भवन प्रमण्डल को निर्माणाधीन आंगनबाड़ी केंद्रों को पूर्ण कराये जाने का निर्देश दिया गया. ग्रामीण कार्य विशेष प्रमण्डल को लंबित योजनाएं पूर्ण करने का निर्देश दिया गया. उच्च पथ प्रमण्डल को एनएच के रास्तों में गड्ढों को भरे जाने का निर्देश दिया गया. विद्युत प्रमण्डल को सरकारी भवनों में संचालित आंगनबाड़ी केंद्रों में और छूटे हुए विद्यालयों में विद्युत कनेक्शन किये जाने का निर्देश दिया गया.
गैर तकनीकी पदाधिकारियों को दिये गये निर्देश
जिला समन्वयक, आवास योजना को जिला में अपूर्ण आवास योजनाओं को पूर्ण कराने का निर्देश दिया गया. सांसद आदर्श ग्राम योजना और आदर्श आदर्श ग्राम योजना में स्वीकृत योजनाओं में प्रगति लाते हुए पूर्ण करने का निर्देश दिया गया. जिला कृषि पदाधिकारी को एग्री स्मार्ट विलेज की मॉनिटरिंग करते हुए उसे रेगुलेट कराने का निर्देश दिया गया. जिला सहकारिता पदाधिकारी को प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना में अधिक से अधिक किसानों का निबंधन कराये जाने का निर्देश दिया गया ताकि इस वर्ष अत्यधिक वर्षा के कारण अगर फसल की क्षति होती है तो किसानों को बीमा योजना का लाभ दिया जा सके. जिला आपदा प्रबंधन पदाधिकारी को जिला में वज्रपात से, हाथी से, करंट से, सर्पदंश से, सड़क दुर्घटना में मृत्यु, पानी में डूबने से मृत्यु आदि प्राकृतिक व अप्राकृतिक आपदा से प्रभावित लोगों का का अभिलेख सभी अंचलों से प्राप्त करने का निर्देश दिया गया. इस बीच स्वास्थ्य विभाग को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भण्डरा, सीएचसी कुडू, सीएचसी सेन्हा और सीएचसी किस्को में जिला में बीमार पड़ने वाले अधिकतम मरीजों को भर्ती कराने का निर्देश दिया गया ताकि वे झोलाछाप चिकित्सकों अन्य किसी के प्रभाव में ना आ जाएं और उनका बेहतर ईलाज हो सके. साथ ही, संबंधित प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी की अनुशंसा पर आवश्यकता पड़ने पर अगर किसी मरीज को मात्र तीन दिनों के अंदर मुख्यमंत्री स्वास्थ्य सहायता योजना का भी लाभ दिया जा सकता है. सिविल सर्जन डॉ राजू कच्छप को जिला में झोलाछाप डॉक्टरों को चिन्हित करते हुए कार्रवाई करने का निर्देश दिया गया. जिला समाज कल्याण पदाधिकारी को जिला में जर्जर आंगनबाड़ी केंद्रों के निर्माण या मरम्मती के लिए प्राक्कलन बनाये जाने का निर्देश दिया गया. साथ ही जिला भू-अर्जन पदाधिकारी को बाईपास योजना में रैयतों का लंबित भुगतान कार्य जल्द संपन्न कराने का निर्देश दिया गया. वहीं जिला शिक्षा पदाधिकारी को जर्जर विद्यालयों के मरम्मती, बिजली कनेक्शन व पेयजल की सुविधा हेतु प्राक्कलन तैयार कराने का निर्देश दिया गया. इधर जिला खेल पदाधिकारी को कला भवन और मेगा स्पोर्ट्स स्टेडियम के लिए भूमि चिन्हित करने का निर्देश दिया गया. साथ ही, ललित नारायण स्टेडियम के जीर्णोद्धार कार्य में प्रगति लाये जाने का निर्देश दिया गया. यहां पर जिला पंचायत राज पदाधिकारी को जर्जर पंचायत भवनों, पंचायत भवन को जोड़ने वाले पथों व जर्जर ग्रामीण पथों को चिन्हित करने का निर्देश दिया गया. इस बीच जिला पशुपालन पदाधिकारी, जिला गव्य विकास पदाधिकारी, जिला मत्स्य पदाधिकारी, जिला उद्यान पदाधिकारी को लाभुकों का चयन करने का निर्देश दिया गया. बैठक में नीति आयोग की टीम द्वारा पीएम अवार्ड के लिए विभिन्न विषयों पर किये जाने वाले कार्य व डेटा इंट्री की जानकारी दी गई. बैठक में उप विकास आयुक्त दिलीप प्रताप सिंह शेखावत, अपर समाहर्ता जितेंद्र मुण्डा, प्रभारी पदाधिकारी विकास शाखा अभिनीत सूरज समेत सभी जिला स्तरीय तकनीकी व गैर-तकनीकी पदाधिकारी, प्रखण्ड विकास पदाधिकारी, अंचल अधिकारी, सभी पीपीआइ फेलो व अन्य उपस्थित थे.