झारखंडPosted at: अगस्त 24, 2025 दो दिवसीय अखिल भारतीय स्पीकर सम्मेलन, दिल्ली विधानसभा नई दिल्ली में आज से हुआ शुरू
न्यूज11 भारत
रांची/डेस्कः- दिल्ली विधानसभा नई दिल्ली में आज से दो दिवसीय अखिल भारतीय स्पीकर सम्मेलन शुरु हुआ है. बता दें कि अध्यक्ष झारखंड विधानसभा रबीन्द्रनाथ महतो इस सम्मेलन में भाग लिये.यह सम्मेलन वीर विट्ठलभाई पटेल के केंद्रीय विधानसभा अध्यक्ष बनने के 100 साल पूरे होने पर हो रहा है, जिसमें विभिन्न राज्यों के विधानसभा अध्यक्ष, उपाध्यक्ष भाग ले रहे हैं. माननीय अध्यक्ष ने सम्मेलन में भाग लेते हुए भारतीय संविधान और विधायी संस्थाओं के आकार लेने में स्वतंत्रता सेनानी वीर विट्ठल भाई पटेल की योगदान के संबंध में अपना व्याख्यान प्रस्तुत किये.इस अवसर पर विट्ठलभाई पटेल के जीवन पर एक प्रदर्शनी भी लगाई है. चलते झारखंड विधानसभा सत्र के कारण अध्यक्ष रबीन्द्रनाथ महतो सम्मेलन समाप्त होने के पूर्व ही अपने व्याख्यान समाप्त कर,आज संध्या यात्री सेवा विमान से राँची लौट आये.