न्यूज11 भारत
रांची/डेस्क: रांची के धुर्वा डैम में 2 बच्चों के डूबने की सूचना सामने आ रही है. बताया जा रहा है कि नहाने की क्रम में डूबने की घटना हुई. मामले की जानकारी मिलने पर पुलिस भी मौके पर पहुंची है. वहीं स्थानीय गोताखोर की मदद से बच्चों की तलाश की जा रही है.
जानकारी के अनुसार आर्य शर्मा (16 वर्ष) और आलोक शर्मा (17 वर्ष) की डैम में डूबने से मौत हो गई है. दोनों प्रभात तारा स्कूल के छात्र थे. स्थानीय लोगों के मुताबिक दोनों बच्चे डैम में नहाते हुए खतरे के निशान को पार कर गए थे. जिसके बाद दोनों डूबने लगे. आसपास किसी गोताखोर के न होने के वजह से उन्हें बचाया नहीं जा सका. घटना के बाद मौके पर पहुंचे आर्य शर्मा के पिता सुदीप शर्मा ने बताया कि दोनों बच्चे कब धुर्वा डैम नहाने गए, इसकी जानकारी उन्हें नहीं है. पुलिस ने उन्हें कॉल कर बताया कि उनका बीटा और भतीजा डैम में डूब गए हैं.