न्यूज़11 भारत
रांची/डेस्क: त्रिकोणीय प्रेम प्रसंग में 25 वर्षीय संदीप महतो की चाकू से गोदकर हत्या कर दी गई थी. हत्या मामले में जेल में बंद आरोपी संगम लोहरा को जमानत देने से कोर्ट ने इनकार कर दिया है. अपर न्याययुक्त संजीव झा की कोर्ट ने जमानत याचिका खारिज की. हत्या का मामला जनवरी 2025 का है. पिठौरिया थाना क्षेत्र के संदीप महतो का रूदिया गांव की आरती मुंडा से 4 वर्षों से प्रेम प्रसंग था. बाद में चतरा गांव निवासी संगम लोहरा से आरती का प्रेम संबंध हो गया था. संदीप महतो शादीशुदा था, लेकिन आरती के आने के बाद उसकी पत्नी उससे अलग हो गयी थी. वही आरोपी संगम लोहरा भी शादीशुदा है.
जनवरी माह में हेसल पंचायत के जमुवारी में टुसू मेला लगा था. संदीप अपनी बाइक से दो दोस्तों के साथ मेला गया था. इसकी जानकारी मिलने पर आरती ने फोन पर दबाव बनाकर उसे अपने घर रूदिया बुलाया. जिसके आधा घंटा बाद वह संदीप के साथ बाइक से मेला देखने गई थी. इसी दौरान उसके दूसरे प्रेमी संगम लोहरा ने उसे देख लिया. संगम ने अपने दोस्तों के साथ मिलकर संदीप को पकड़ लिया और कुछ दूर ले जाकर मफलर के सहारे पेड़ में बांध दिया. आरती ने संदीप की मोबाइल छीन ली और संगम ने चाकू से संदीप पर जानलेवा हमला कर दिया. जिसके बाद आरती सहित सभी आरोपी फरार हो गये.
घटना की जानकारी मिलने पर मुखियापति कृष्णा भगत और मेला समिति के सदस्यों ने घायल संदीप को सीएचसी अनगड़ा पहुंचाया. जहां चिकित्सक ने उसे रिम्स रेफर कर दिया. रिम्स में इलाज के द्वारान संदीप की मौत हो गयी थी. वही घटना की जानकारी मिलते ही अनगड़ा थाना प्रभारी हीरालाल साह के नेतृत्व में पुलिस ने रात में ही छापामारी कर हत्यारोपी संगम लोहरा, पुराना लोवाडीह निवासी साहिल शाह, भुइयांटोली रांची निवासी सूरज राम, पवन कुमार, गोलू कुमार, विशाल उरांव और सूरज कुमार के साथ आरती मुंडा को गिरफ्तार कर लिया था.