Sunday, May 4 2025 | Time 09:36 Hrs(IST)
  • सड़क पर खड़े वाहनों से वसूला गया जुर्माना, एसडीओ ने अतिक्रमण पर कसी लगाम
  • जमशेदपुर: चलती कार में अचानक लगी आग, ड्राइवर की जलकर मौत
  • गुमला में चोरों का आतंक: बंद घर से 57 हजार नकद और जेवरात उड़ाए, पुलिस की गश्ती पर उठे सवाल
  • चारधाम यात्रा करना अब होगा और भी खास! भारत गौरव डीलक्स टूरिस्ट ट्रेन से सिर्फ 17 दिन में करें धार्मिक सफर
  • जाति और आर्थिक जनगणना से अंतिम व्यक्ति तक पहुंचेगा विकास: मंत्री डॉ सुनील
  • पाकिस्तानी राजदूत की एक और हवाबाजी, कहा- भारत ने हमला किया या सिंधु नदी का पानी रोका तो परमाणु हथियारों से मिलेगा जवाब
  • Jharkhand Weather Update: झारखंड में मौसम ने ली करवट! गर्मी से राहत, ओलावृष्टि और बारिश ने बढ़ाई ठंडक
झारखंड


अधिवक्ताओं के लिए स्वास्थ्य बीमा योजना का शुभारंभ, बतौर मुख्य अतिथि शामिल हुए मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन

अधिवक्ताओं के लिए स्वास्थ्य बीमा योजना का शुभारंभ, बतौर मुख्य अतिथि शामिल हुए मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन

न्यूज़11 भारत

रांची/डेस्क: मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन ने कहा कि आज एक ऐतिहासिक दिन है. झारखंड के सम्मानित अधिवक्ताओं एवं उनके आश्रितों के लिए आज राज्य सरकार स्वास्थ्य बीमा योजना का शुभारंभ कर रही है. मुख्यमंत्री ने अपने संबोधन में कहा कि आप सभी सम्मानित अधिवक्ताओं की चिंताओं को कम करने का सरकार ने कार्य किया है, आपके ऊपर स्वास्थ्य  से सम्बंधित जिम्मेवारियों का जो बोझ था उसे हमारी सरकार ने अपने कंधों पर लेने का प्रयास किया है. उक्त बातें मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन ने आज हरिवंश टाना भगत इंडोर स्टेडियम ,खेलगांव, रांची में आयोजित राज्यकर्मी स्वास्थ्य बीमा योजना के अंतर्गत "अधिवक्ताओं के लिए स्वास्थ्य बीमा योजना" के शुभारंभ कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए कही. मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन ने कहा कि हमारा प्रयास है कि इस राज्य में देश का एक बेहतरीन लॉ यूनिवर्सिटी स्थापित हो, इसके लिए राज्य सरकार कार्य योजना बना रही है. जल्द ही हमलोग इस दिशा में सकारात्मक कार्य करते हुए आपके बीच एक बेहतरीन लॉ यूनिवर्सिटी खड़ा करने का काम करेंगे.
 
हर वर्ग-समुदाय, हर उम्र के लोगों का सर्वांगीण विकास लक्ष्य
मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन ने कहा कि हमारी सरकार की चिंताएं राज्य के हर वर्ग, हर व्यक्ति के लिए है ,चाहे वह गांव में रहता हो, शहर में रहता हो, अमीर हो, गरीब हो व्यापारी हो, नौजवान हो, छात्र-छात्राएं हो, बच्चे हो, बूढ़े-बुजुर्ग हो, सभी के लिए है. राज्य सरकार इनके सर्वांगीण विकास के लिए प्रतिबद्धता के साथ निरंतर कार्य कर रही है. उन्होंने कहा कि सरकार ने प्रयास किया है, कि राज्य के प्रत्येक वर्ग, प्रत्येक समाज, प्रत्येक तबके के लोगों तक सरकार की आवाज एवं भावी योजनाएं पहुंचे. मुख्यमंत्री ने कहा कि  झारखंड राज्य का पिछड़ा होना हम सभी के लिए काफी तकलीफ पहुंचाने वाली बात है. राज्य सरकार का प्रयास है कि राज्य के पिछड़ेपन को दूर किया जाए. इसके लिए लगातार हमारी सरकार  सकारात्मक पहल करते हुए  राज्य को विकास के रास्ते पर आगे ले जाने का प्रयास कर रही है.
 
राज्य सरकार का हर एक क्षण, हर एक घड़ी जनता के लिए समर्पित
मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन ने कहा कि आप लोगों के सहयोग एवं आशीर्वाद से इस राज्य को दिशा देने का अवसर हमें मिला है, इसके लिए मैं आप सभी के प्रति आभार प्रकट करता हूं. मैं आप लोगों को विश्वास दिलाता हूं कि राज्य सरकार का हर एक क्षण, हर एक घड़ी इस राज्य की जनता के लिए समर्पित है.  Dउन्होंने कहा कि  अगर हम काम करेंगे तो स्वाभाविक रूप से लोग हमसे जुड़ेंगे. आज यही कारण है कि पूर्व की अपेक्षा वर्तमान राज्य सरकार को झारखंड की सम्मानित जनता ने और अधिक मजबूती के साथ अपना आशीर्वाद दिया है. हमारा प्रयास है कि हम राज्यवासियों की अपेक्षाओं और आकांक्षाओं को पूरा करें.
 
 समस्याओं का समाधान हमारी प्राथमिकता
मुख्यमंत्री ने कहा कि हम सभी के जीवन में समस्याएं और परेशानियां आती रहती है. इन समस्याओं का समाधान हमारी प्राथमिकता है. आज उसी क्रम में हमारी सरकार ने गांव से लेकर शहर तक हर व्यक्ति की समस्याओं का  समाधान करने का हरसंभव प्रयास किया है. मुख्यमंत्री ने कहा कि आज अधिवक्ताओं एवं उनके आश्रितों के स्वास्थ्य को लेकर राज्य सरकार ने यह स्वास्थ्य बीमा योजना शुरू किया है. राज्य में आप लोगों के लिए भी वकालत के कार्य ज्यादा से ज्यादा बेहतर कैसे हो सके, इस दिशा में हमारी सरकार कार्य योजना बनाकर आगे बढ़ रही है. 
 
बच्चों को गुरुजी क्रेडिट कार्ड योजना का लाभ दिलाएं
 मुख्यमंत्री ने कहा कि हमारी सरकार ने राज्य के बच्चों को क्वालिटी एजुकेशन मिल सके इस निमित्त उच्च शिक्षा के लिए गुरुजी क्रेडिट कार्ड योजना शुरू किया है. आप अपने बच्चों को गुरुजी क्रेडिट कार्ड योजना का लाभ दिलाएं. अपने बच्चों को इंजीनियर, डॉक्टर, वकील, पत्रकार किसी भी क्षेत्र में उच्च शिक्षा दिलाना चाहते हैं तो उसे गुरुजी क्रेडिट कार्ड से 15 लाख रुपए तक का ऋण आपके बच्चों को प्राप्त हो सकेगा और वह ऋण बिना किसी गारंटी प्राप्त होगा. आज के इस ऐतिहासिक दिन पर आप सभी अधिवक्ताओं को हमारी ओर से बहुत-बहुत शुभकामनाएं, बधाई एवं जोहार.
 
इस अवसर पर मंत्री राधाकृष्ण किशोर, मंत्री संजय प्रसाद यादव, मंत्री डॉ० इरफान अंसारी, मंत्री दीपिका पाण्डेय सिंह, मंत्री सुदिव्य कुमार, राज्यसभा सांसद डॉ० महुआ माजी, विधायक सुरेश कुमार बैठा, अपर मुख्य सचिव स्वास्थ्य विभाग अजय कुमार सिंह, महाधिवक्ता राजीव रंजन, निदेशक एनएचएम अबु इमरान सहित कई अन्य वरीय पदाधिकारीगण एवं राज्य के विभिन्न क्षेत्र से पहुंचे सम्मानित अधिवक्तागण  उपस्थित रहे.
 
 
अधिक खबरें
MGM अस्पताल के मेडिसिन वार्ड का छज्जा गिरने से चार मरीज मलबे के नीचे दबे, दो को निकाला गया बाहर, राहत कार्य जारी
मई 03, 2025 | 03 May 2025 | 5:15 AM

हर समय सुर्खियों में बने रहने वाला जमशेदपुर का एमजीएम अस्पताल एक बार फिर चर्चा में है. यहां शनिवार को मेडिसिन वार्ड का छज्जा गिरने से चार मरीज मलबे के नीचे दब गए. अस्पताल का भवन काफी पुराना है, जिसके वजह से नए भवन का निर्माण किया जा रहा है. आज अचानक पुराने भवन का छज्जा गिर गया, जिससे मरीज घायल हो गए. वहीं, बाकी मरीज भवन से बाहर निकल कर बैठे हुए है.

जमशेदपुर के MGM अस्पताल में हुई घटना का जायजा लेने रांची से रवाना हुए स्वास्थ्य मंत्री इरफान अंसारी
मई 03, 2025 | 03 May 2025 | 9:04 PM

जमशेदपुर के एमजीएम अस्पताल में हुई घटना का जायजा राज्य के स्वास्थ्य मंत्री इरफान अंसारी रांची से जमशेदपुर के लिए रवाना हो चुके है. वह अस्पताल जाकर घटना की जानकारी देंगे. बता दें कि हर समय सुर्खियों में बने रहने वाला जमशेदपुर का एमजीएम अस्पताल एक बार फिर चर्चा में है. यहां शनिवार को मेडिसिन वार्ड का छज्जा गिरने से चार मरीज मलबे के नीचे दब गए. रेस्क्यू टीम द्वारा दो मरीजों को बाहर निकाल लिया गया है. इस हादसे में दो लोगों की जान चली गई है.

सुदेश महतो ने नाइजर में अपहृत श्रमिकों को लेकर गृह मंत्री अमित शाह को लिखा पत्र, हस्तक्षेप करने का किया आग्रह
मई 03, 2025 | 03 May 2025 | 8:27 PM

आजसू के केंद्रीय अध्यक्ष और पूर्व उपमुख्यमंत्री सुदेश महतो ने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह को एक पत्र लिखकर अफ्रीका के नाइजर में एक आतंकी समूह द्वारा अपहृत झारखंडवासी 5 श्रमिकों की तत्काल और सुरक्षित रिहाई के लिए केंद्र सरकार से हस्तक्षेप का आग्रह किया है. इस पत्र के माध्यम से महतो ने इस संकट की गंभीरता की ओर गृह मंत्री का ध्यान आकर्षित किया है और कहा है कि झारखंड के गिरिडीह जिले के बगोदर निवासी पांच श्रमिकों का नाइजर की राजधानी नियामे से 115 किमी दूर कल्पतरु प्रोजेक्ट्स लिमिटेड नामक कंपनी के कार्य स्थल से 25 अप्रैल को अपहरण कर लिया गया है.

हत्या मामले में जेल में बंद आरोपी संगम लोहरा को जमानत देने से कोर्ट का इनकार, याचिका खारिज
मई 03, 2025 | 03 May 2025 | 8:12 PM

त्रिकोणीय प्रेम प्रसंग में 25 वर्षीय संदीप महतो की चाकू से गोदकर हत्या कर दी गई थी. हत्या मामले में जेल में बंद आरोपी संगम लोहरा को जमानत देने से कोर्ट ने इनकार कर दिया है. अपर न्याययुक्त संजीव झा की कोर्ट ने जमानत याचिका खारिज की. हत्या का मामला जनवरी 2025 का है. पिठौरिया थाना क्षेत्र के संदीप महतो का रूदिया गांव की आरती मुंडा से 4 वर्षों से प्रेम प्रसंग था. बाद में चतरा गांव निवासी संगम लोहरा से आरती का प्रेम संबंध हो गया था. संदीप महतो शादीशुदा था, लेकिन आरती के आने के बाद उसकी पत्नी उससे अलग हो गयी थी. वही आरोपी संगम लोहरा भी शादीशुदा है.

राज्य के विकास हेतु प्रतिबद्धता — मुख्यमंत्री से भेंट में विदेशी निवेश एवं स्वास्थ्य सेवाओं को लेकर हुई सार्थक चर्चा: इरफान अंसारी
मई 03, 2025 | 03 May 2025 | 7:58 PM

राज्य के स्वास्थ्य, खाद्य आपूर्ति एवं आपदा प्रबंधन मंत्री इरफान अंसारी ने आज मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से उनके आवास पर शिष्टाचार भेंट की. मंत्री इरफान अंसारी ने मुख्यमंत्री को उनके सफल विदेश दौरे तथा झारखंड में विदेशी निवेश को आकर्षित करने हेतु किए जा रहे सार्थक प्रयासों के लिए हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएँ दीं.