प्रशांत शर्मा/न्यूज़11 भारत
हजारीबाग/डेस्क: इचाक थाना क्षेत्र के सुदूरवर्ती डाढा पंचायत के बहुचर्चित राम सागर बांध में डूबने से दो बच्चों की मौत हो गई. घटना मंगलवार के दोपहर दो बजे की बताई जा रही है. प्राप्त जानकारी के अनुसार बीते 16 जून को डाढा गांव निवासी प्रभु मेहता की पत्नी शंकरी देवी (57) का आम तोड़ने के दौरान पेड़ से गिरकर मौत हो गई थी. उसके श्राद्ध कर्म में भाग लेने अन्य परिजन के साथ उनका पोता आई राजकुमार (9) और यस राज (7) दोनो के पिता शिव कुमार मेहता भी आए. दशकर्म कार्य हेतू सभी परिजन और गांव के लोग तालाब पर स्थित घाट पर गए थे और दशकर्म कार्य के पश्चात वापस लौट गए और परंपरागत दशकर्म के भोजन पानी बनाने में व्यस्त हो गए. ईधर आई राजकुमार और यशराज एक अन्य बालक के साथ वापस तालाब में नहाने के लिए पहुंच गया. और दोनों तालाब में डूबकर नहाने लगा. जबकि साथ में गया बालक तालाब के किनारे बैठा रहा. इसी बीच दोनों गहरे पानी में चले गए.
बच्चो को डूबता देख साथ में आए बालक ने शोर मचाना शुरू कर दिया. जिसके बाद ग्रामीणों की भीड़ उमड़ पड़ी और बालक को बचाने कै युवक तालाब में कूद गए. कड़ी मशक्कत के बाद दोनो बच्चों को बाहर निकाल कर ईलाज के लिए सीएचसी इचाक ले जाया गया. जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. इधर दो बच्चों के मौत से गांव में मातम पसर गया है. मां गायत्री देवी, पिता शिवकुमार मेहता, दादा प्रभु महतो, चाचा धर्मेंद्र कुमार समेत परिजनों के चीत्कार से पुरा गांव दहल गया. घटना की खबर सुनकर मुखिया सुनीता देवी और समाज सेवी दयानंद मेहता परिजनों के घर पहुंचे और शोक संतप्त परिवार को ढाढस बंधाया. और नियमानुसार सरकारी मुआवजा दिलाने की बात कही.