झारखंडPosted at: अगस्त 20, 2025 धनबाद डीसी के निर्देश पर कार्रवाई, जिला कृषि पदाधिकारी ने अवैध खाद-बीज प्रतिष्ठान किया सील
न्यूज़11 भारत
रांची/डेस्क: उपायुक्त सह जिला दंडाधिकारी आदित्य रंजन के निर्देश पर जिला कृषि पदाधिकारी अभिषेक मिश्रा ने आज तोपचांची प्रखण्ड और राजगंज बाजार के सात खाद-बीज और कीटनाशक प्रतिष्ठानों का औचक निरीक्षण किया. इस दौरान तोपचांची के एक अवैध खाद-बीज और कीटनाशक प्रतिष्ठान को सील किया गया. जिला कृषि पदाधिकारी ने बताया कि निरीक्षण के दौरान खाद को निर्धारित मूल्य पर बेचने और गुणवत्ता पूर्ण कीटनाशकों की बिक्री के लिए खाद और कीटनाशक नमूने संग्रहित किए गए.