न्यूज़11 भारत
रांची/डेस्क: झारखंड को केंद्रीय सड़क एवं परिवहन मंत्री नितिन गडकरी ने बड़ा तोहफा दिया हैं. गोड्डा के सांसद निशिकांत दुबे ने जानकारी देते हुए बताया कि गोड्डा के साथ-साथ कई इलाकों में हजारों करोड़ रुपए खर्च कर सड़क बनाने को स्वीकृति मिल गई हैं. अच्छी सड़कों से इलाके के लोगों को सहूलियत मिल जाएगी. मामले की जानकारी देते हुए निशिकांत दुबे ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और नितिन गडकरी को धन्यवाद भी दिया.
कहां-कहां बनेंगी सड़कें
भाजपा सांसद निशिकांत दुबे ने सोशल मिडिया पर बुधवार को एक पोस्ट करते हुए जानकारी दी है कि महगामा से एकचारी तक चार लेन की सड़क बनाई जाएगी. इस सड़क के लिए 1500 करोड़ रुपए खर्च किए जाएंगे. देवघर से हंसडिहा तक भी चार लेन की सड़क बनाई जाएगी, जिसमें 1700 करोड़ रुपए खर्च किए जाएंगे. गोड्डा सांसद ने जानकारी देते हुए बताया कि देवघर से मधुपुर तक चार लेन के साथ-साथ बाईपास भी बनाया जाएगा, जिसके लिए टोटल 2500 करोड़ रुपए खर्च किए जाएंगे. इसके साथ ही, हंसडिहा के म्हारो मोड भाया नोनीहाट हाइवे भी बनाया जाएगा.
बाराहाट से कहलगां तक नया नेशनल हाइवे बनाया जाएगा
मधुपुर से जामताड़ा भाया मरगोमुंडा से नया नेशनल हाइवे बनाया जाएगा. इसके साथ ही बाराहाट से कहलगां तक नया नेशनल हाइवे बनाया जाएगा. इसके अलावा गोड्डा से ढाकामोड़ नेशनल हाइवे और गोड्डा के लिए कझिया रिवर फ्रंट तैयार किया जाएगा इसके साथ ही देवघर ढ़डवा रिवर फ्रंट भी बनाया जाएगा.