न्यूज 11 भारत
चाईबासा/डेस्क : सोमवार को झारखंड के चाईबासा में एक बार फिर से नक्सलियों का दुस्साहस दिखा है. सोमवार को नक्सलियों ने झारखंड जगुआर के जवानों पर घात लगाकर निशाना बनाया. इस दौरान नक्सलियों और सुरक्षाबलों में मुठभेड़ हो गई. इस मुठभेड़ में झारखंड जगुआर के सब इंस्पेक्टर और 1 जवान शहीद हो गये. शहीद हुए जवानों में सब इंस्पेक्टर अमित तिवारी और हवलदार गौतम कुमार शामिल हैं. जानकारी के अनुसार सोमवार की शाम करीब 6 बजे मुठभेड़ हुई है और दोनों ओर से सैकड़ों राउंड गोली चली है. एक करोड़ इनामी नक्सली मिसिर बेसरा एवं अन्य के दस्ते मौजूद होने की सूचना पर जवान कारवाई कर रहे थे.
तीन दिन पहले हीं पिता बने थे शहीद एस आई अमित कुमार तिवारी
शहीद सब इंस्पेक्टर अमित तिवारी पलामू के तुलरा के रहनेवाले है. वहीं गौतम राणा बिहार के आरा जिले रहने वाले हैं. अमित कुमार तिवारी तीन दिन पहले ही पिता बने थे. उन्होंने परिवार वालों को फोन पर कहा था कि अभियान चल रहा है और अभियान खत्म होने पर लौट कर बेटे का मुंह देखेंगे. सोमवार की शाम तुम्बाहाका और सरजमुबुरु मार्ग पर सुरक्षाबलों के जवान रास्ते पर पेट्रोलिंग कर रहे थे. इसी दौरान नक्सलियों ने घात लगा कर फायरिंग कर दी. लंबी चली फायरिंग के बाद जब जवानों की खोजबीन शुरु हुई तो पता चला कि सीआरपीएफ के तीन और झारखंड जगुआर के दो जवान कम है. इसी दौरान सीआरपीएफ के तीन जवान लौट आये. लेकिन झारखंड जगुआर के जवानों का देर रात्रि शव बरामद किया गया.
झारखंड जगुआर कैंप में दोनों जवानों को हौगी श्रद्धांजलि अर्पित
दोनों जवानों का पार्थिव शरीर आज बिरसा मुंडा एयरपोर्ट पहुंचा, जहां से उनके पार्थिव शरीर को रिम्स भेजा गया रिम्स में उनका पोस्टमार्टम किया जाएगा वही फिर झारखंड जगुआर कैंप में दोनों जवानों को श्रद्धांजलि अर्पित की जाएगी जिसमें डीजीपी सीएम सहित कई अधिकारी शामिल हो सकते हैं. शहीदों को आज दिनांक 15 अगस्त 2023 को अपराह्न 4:00 झारखंड जगुआर,टेंडरग्राम,रातू में श्रद्धांजलि दी जाएगी.
रांची पुलिस लाइन में शहीद जवानों को दी गई श्रद्धांजलि
मंगलवार को झारखंड जगुआर के 2012 बैच के सब इंस्पेक्टर अमित तिवारी और हवलदार गौतम कुमार को श्रद्धांजलि दी गई. रांची पुलिस लाइन में शहीद हुए जवानों को 2 मिनट का मौन रख श्रद्धांजलि दी गई