भरत मंडल/न्यूज 11 भारत
गांडेय/डेस्क: गांडेय बाजार स्थित प्रखंड स्तरीय झारखंड मुक्ति मोर्चा कार्यालय में गुरुवार को झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री व राज्यसभा सांसद स्वर्गीय शिबू सोरेन को श्रद्धांजलि अर्पित की गई. इस अवसर पर एक शोकसभा का आयोजन किया गया, जिसमें बड़ी संख्या में झामुमो कार्यकर्ता उपस्थित थे.
कार्यक्रम की शुरुआत स्वर्गीय शिबू सोरेन की तस्वीर पर माल्यार्पण से हुई. सभी कार्यकर्ताओं ने क्रमबद्ध ढंग से पुष्पांजलि अर्पित कर उन्हें श्रद्धाजंलि दी. इसके उपरांत उनकी आत्मा की शांति के लिए दो मिनट का मौन रखा गया.
शोकसभा को संबोधित करते हुए झामुमो के जिला महासचिव महालाल सोरेन ने कहा, "स्वर्गीय शिबू सोरेन ने महाजनी प्रथा के खिलाफ संघर्ष छेड़ा था. उनके आन्दोलन से प्रेरित होकर गांडेय के कई लोगों ने इस सामाजिक आंदोलन में भाग लिया. उन्होंने न सिर्फ गरीबों और आदिवासियों के हक की लड़ाई लड़ी, बल्कि अलग झारखंड राज्य के गठन में भी महत्वपूर्ण भूमिका निभाई. उनका संघर्ष आज भी हम सभी के लिए प्रेरणा स्रोत है."
इस मौक़े पर चांदमल मरांडी, मोहम्मद शब्बीर अंसारी, अरुण पाठक, रितेश पाठक, भैरव प्रसाद वर्मा, नवीन वर्मा, अशोक सोरेन, मोहम्मद हाफिज, अनिल टुडू समेत अनेक कार्यकर्ता और गणमान्य नागरिक उपस्थित थे.
यह भी पढ़ें: लोहरदगा में कृषि विभाग ने जिला स्तरीय खरीफ कर्मशाला का किया आयोजन