न्यूज11 भारत
रांची/डेस्कः आज, बुधवार (21 मई) को ट्राइबल एडवाइजरी कमेटी (TAC) की बैठक बुलाई गई हैं. टीएसी की बैठक सीएम हेमंत सोरेन की अध्यक्षता में होगी. बता दें कि लगभग डेढ़ साल बाद टीएसी की बैठक होने वाली हैं. पिछली बार 16 अप्रैल को राज्य सरकार ने टीएसी की बैठक बुलायी थी. लेकिन कुछ कारणों से बैठक स्थगित कर दी गई. इस बैठक में फिर सीएनटी, पेसा, लुगुबुरू स्थित डीवीसी का हाईडल प्रोजेक्ट और अन्य मुद्दे छाएंगे. बताते चले कि, टीएसी की पिछली बैठक 16 नवंबर 2023 को हुई थी.
इस बैठक में विधायक संजीव सरदार, सोनाराम सिंकू, स्टीफन मरांडी, लुईस मरांडी, राजेश कच्छप, जिगा सुसारन होरो, सुदीप गुड़िया, आलोक सोरेन, जगत मांझी, नमन विक्सल कोनगाड़ी, रामचंद्र सिंह, राम सूर्या मुंडा और दशरथ गगराई शामिल होंगे. भाजपा से बाबूलाल मरांडी और चंपाई सोरेन भी टीएसी के सदस्य हैं. इसके अलावा, मनोनीत सदस्यों में जोसाई मार्डी और नारायण उरांव शामिल हैं.
बैठक में कई अन्य मामलों में हो सकती है अनुशंसा
टीएसी की बैठक में राज्य के पर्यटन और राजस्व को बढ़ावा देने के लिए फैसले लिए जा सकते हैं. बैठक में उन क्षेत्रों में शराब दुकानों की बंदोबस्ती और होटल-रेस्तरां खोलने की स्वीकृति मिल सकती है, जहां 50 प्रतिशत से अधिक जनसंख्या आदिवासी है. साथ ही, जिन्हें अंतर्राष्ट्रीय, राष्ट्रीय, राजकीय या स्थानीय महत्व का पर्यटन क्षेत्र घोषित किया गया है. धार्मिक मान्यता के पर्यटन स्थलों को इस दायरे से बाहर रखा गया है. बैठक में मेसा बिल (द प्रोविजन ऑफ द म्यूनिसिपिलिटी - एक्सटेंशन टू द शेड्यूल एरिया), 2001 में संशोधन पर भी चर्चा होगी.
BJP ने TAC बैठक का किया बहिष्कार
भारतीय जनता पार्टी ने हेमंत सरकार 2.0 के तहत 21 मई को होने वाली टीएसी की पहली बैठक का बहिष्कार करने का फैसला लिया है. जिसमें भाजपा के विधायक शामिल नहीं होंगे. यह जानकारी नेता प्रतिपक्ष बाबूलाल मरांडी और पूर्व मुख्यमंत्री चंपाई सोरेन ने साझा की. उल्लेखनीय है कि भाजपा के विधायक पहले भी हेमंत सरकार की टीएसी बैठकों में भाग नहीं लेते रहे हैं.