न्यूज़11 भारत
रांची/डेस्क: प्यार में अंधा तो सुना है लेकिन प्यार में इस कदर अंधापन शायद ही किसी ने सुना होगा. यह मामला है मेरठ के थाना लिसाड़ी गेट का, जहां एक युवक को ऑनलाइन प्रेम जाल में फंसाया गया और उसके बाद उससे लाखों रूपए की ठगी की गई. दरअसल, लिसाड़ी गेट निवासी मोहम्मद उजैफ को एक महिला के नाम की आईडी से रिक्वेस्ट भेजा गया. जिसके बाद दोनों के बीच बातचीत शुरू हो गई. देखते ही देखते दोस्ती प्यार में बदल गई और एक दिन उसने इंस्टाग्राम पर उजैफ से 300 रूपए मांगे. जिसके बाद उजैफ ने उसे पैसे ट्रांसफर कर दिए और फिर व्हाट्सएप पर उनकी बातचीत शुरू हो गई.
अपनी प्यार भरी बातों से उसने उजैफ को अपनी जाल में फंसाया और भी उसके सामने शादी का प्रस्ताव रखा. जिसके बाद 19 दिसंबर से 30 दिसंबर के बीच उजैफ से 4.84 लाख रूपए ठगी की. जब उसे इस बट की जानकारी हुई तो पीड़ित परिवार को फोन पर जान से मारने की धमकी मिली. जिसके बाद पीड़ित के भाई ने थाने जाकर मुकदमा दर्ज करवाया. इसके बाद पुलिस ने जांच शुरू की और मुजफ्फरनगर निवासी युवक को गिरफ्तार किया.
आरोपी ने कबूला अपना जुर्म
आरोपी ने पूछताछ में बताया कि उसने अपनी बहन का मोबाइल नंबर इस्तेमाल कर फर्जी आईडी इंस्टाग्राम बनाई हुई हैं. आरोपी ने कहा कि उजैफ से लड़की बनकर बात की और फोन पे के माध्यम से युवक से 4.84 लाख रुपये की ठगी की.
फोन पर दी थी धमकी
जानकारी के मुताबिक, इंस्टाग्राम पर आरोपी ने कई फर्जी आईडी बनाकर कई लोगों से ठगी की हैं. उजैफ ने बताया कि 31 जनवरी कि रात को उसके मोबाइल पर कॉल आया. कॉल करने वाले ने उससे कहा कि तुम्हारे भाई ने हमारी बहन को गर्भवती कर दिया है और यह धमकी दी कि तुम्हारी टांगें काटकर चार टुकड़े कर देंगे.साथ ही यह भी कहा कि तुम्हें और तुम्हारे परिवार को जान से मार देंगे. झूठे मुकदमे में फंसा देंगे.धमकी दी कि मुकदमा लिखाकर तुमने ठीक नहीं किया. हमारा पूरा गैंग है. मुकदमा वापस नहीं लिया तो पूरे परिवार को खत्म कर देंगे.
इस मामले को गंभीरता से लेते हुए पुलिस ने मामला दर्ज किया और जांच शुरू कर दी. जिसके बाद आरोपी को गिरफ्तार कर, उससे पूछताछ की और उसे जेल भेज दिया.