न्यूज़11 भारत
रांची/डेस्क: उत्तर प्रदेश के झांसी जिले में एक शादी समारोह में जबरदस्त हंगामा हुआ. यहां एक शख्स अपनी दूसरी शादी की तैयारियों में था लेकिन अचानक उसकी पहली पत्नी अपने परिवार के साथ बारात में पहुंच गई और दूल्हे के साथ गाली-गलौज करते हुए मारपीट की. महिला ने आरोप लगाया कि दूल्हा बिना तलाक लिए दूसरी लड़की से शादी कर रहा था जबकि दूल्हे का कहना था कि उसे पहले ही तलाक मिल चुका हैं. यह मामला झांसी के सदर बाजार थाना क्षेत्र के भट्टा गांव स्थित नूर गार्डन विवाह घर का हैं. दूल्हा दिव्य प्रकाश विक्रम अपनी बारात लेकर विवाह स्थल पहुंचे, जहां उसे टीका किया गया और स्टेज पर बैठाया गया. तभी एक महिला अपनी परिवार के साथ वहां आई और उसने दूल्हे से तगड़ी बहस शुरू कर दी. महिला ने गुस्से में आकर दूल्हे के साथ मारपीट भी की. हंगामा बढ़ते देख विवाह समारोह में मौजूद लोगों ने पुलिस को सूचना दी, जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों पक्षों को थाने ले आई.
सारिका नामक महिला ने दावा किया कि वह दूल्हे दिव्य प्रकाश विक्रम की पहली पत्नी हैं. महिला के मुताबिक, उसकी शादी 2020 में दिव्य प्रकाश से हुई थी लेकिन शादी के तीन महीने बाद ही उसे मारपीट करके घर से निकाल दिया गया. इसके बाद वह मायके लौट आई और उनका तलाक का मामला कोर्ट में चल रहा था जो अब तक फाइनल नहीं हुआ हैं. वहीं दूल्हे का कहना है कि सारिका शादी के बाद उसके घर से जेवर और नकदी लेकर भाग गई थी और इसके बाद उसने तलाक के लिए याचिका दायर की. अप्रैल 2024 में उसका एकतरफा तलाक हो चुका था, जिसे बाद उसने दूसरी लड़की वंदना से शादी तय की थी.
पुलिस के मुताबिक, दिव्य प्रकाश और सारिका के दस्तावेजों की जांच की गई और यह पाया गया कि दूल्हे को पहले ही तलाक मिल चुका हैं. हालांकि महिला ने कहा कि तलाक नहीं हुआ है लेकिन जब तक तहरीर नहीं दी जाती पुलिस कोई कार्रवाई नहीं कर सकती.