न्यूज11 भारत
रांची/डेस्क: भारतीय रेल की ट्रेनों को सुचारू रूप से और समय पर चलाने के साथ-साथ पटरियों से जुड़े लेवल क्रॉसिंग और सबवे के निर्माण पर भी तेजी से काम चल रहा है. इसी क्रम में पूर्वी रेलवे के मालदा डिवीजन में लेवल क्रॉसिंग संख्या-20 (धरहरा और मधुसूदन स्टेशन के बीच) के स्थान पर सीमित ऊंचाई वाले सबवे का निर्माण चल रहा है.
इस कार्य के लिए 2 जून को सुबह 8 बजे से दोपहर 2 बजे तक छह घंटे के लिए इस रूट पर ट्रैफिक और पावर ब्लॉक रहेगा. जिसके चलते यहां से गुजरने वाली 44 मेल एक्सप्रेस और पैसेंजर ट्रेनों में से तीन ट्रेनों को रद्द कर दिया गया है, जबकि कुछ अन्य ट्रेनों को शॉर्ट टर्मिनेट या शॉर्ट ओरिजिनेट और रीशेड्यूल करने का निर्णय लिया गया है.
दुमका/गोड्डा मार्ग की प्रभावित ट्रेनों और पुनर्निर्धारित ट्रेनों की सूची
1. 13334 पटना-दुमका एक्सप्रेस को पटना से निर्धारित प्रस्थान समय से पांच घंटे देरी से शुरू करने के लिए पुनर्निर्धारित किया गया है.
2. 12335 गोड्डा-लोकमान्य तिलक एक्सप्रेस को गोड्डा से निर्धारित प्रस्थान समय से 4 घंटे देरी से शुरू करने के लिए पुनर्निर्धारित किया गया है.
3. 13333/13334 पटना-दुमका-पटना एक्सप्रेस को भागलपुर से ही शॉर्ट टर्मिनेट/शॉर्ट ओरिजिनेट किया जाएगा.