अमित दत्ता/न्यूज11 भारत
तमाड़/डेस्कः- कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय तमाड़ की मेधावी छात्राएं खुशबू कुमारी और निशा कुमारी को उनके उत्कृष्ट परीक्षा परिणाम के लिए विद्यालय में सम्मानित किया गया. विद्यालय की वार्डेन रीता बड़ाइक एवं शिक्षक रंजित मोदक ने छात्राओं को मेडल व उपहार प्रदान कर उनका उत्साहवर्धन किया.
खुशबू कुमारी ने 500 में से 447 अंक (89.4%) अर्जित कर विद्यालय में प्रथम स्थान प्राप्त करने के साथ-साथ अनुमंडल टॉपर का खिताब भी अपने नाम किया. वहीं, निशा कुमारी ने 500 में से 430 अंक प्राप्त कर विद्यालय, शिक्षकों और अपने अभिभावकों को गौरवान्वित किया.
विद्यालय प्रशासन ने दोनों छात्राओं की इस उल्लेखनीय उपलब्धि पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए उन्हें शुभकामनाएं दीं और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की.