अमित दत्ता/न्यूज 11 भारत
बुंडू/डेस्क: आजसू पार्टी रांची जिला समिति के वरीय उपाध्यक्ष राजकिशोर कुशवाहा के नेतृत्व में एक प्रतिनिधिमंडल ने बुंडू नगर पंचायत क्षेत्र की गंभीर नागरिक समस्याओं को लेकर बुंडू अनुमंडल पदाधिकारी एवं नगर प्रशासक को ज्ञापन सौंपा.
ज्ञापन में नियमित कचरा उठाव, साफ-सफाई और जल आपूर्ति की व्यवस्था दुरुस्त करने की मांग की गई. प्रतिनिधिमंडल ने बताया कि धुर्वा मोड़, ओवरब्रिज के दोनों ओर, बिचकाटोली, टांगरटोली, थाना टोली, अस्पताल टोली, नीलगिरी टोली, फुलवार टोली, बसेरा टोली आदि इलाकों में कचरे का उठाव नहीं होने से दुर्गंध फैल रही है और बरसात में बीमारियों की आशंका है.
बुंडू नगर प्रशासक ने आश्वासन दिया कि जल्द ही सफाई कार्य शुरू किया जाएगा. प्रतिनिधिमंडल में प्रखंड अध्यक्ष हरिहर महतो, कार्यकारी अध्यक्ष योगेश्वर महतो, नगर उपाध्यक्ष अभिषेक गोराई, सुखसारण महतो, श्याम भोक्ता, तपन कुमार सहित कई कार्यकर्ता शामिल थे.