न्यूज़11 भारत
रांची/डेस्क: लेडी के.सी. रॉय मेमोरियल स्कूल को Cfore स्कूल रैंकिंग्स द्वारा शहर में दूसरा स्थान प्राप्त हुआ है. यह रैंकिंग शिक्षण पद्धति, पाठ्यक्रम, नेतृत्व, शैक्षणिक कठोरता और समग्र शिक्षण वातावरण जैसे प्रतिष्ठित गुणवत्ता मानकों के आधार पर दी गई है. यह उपलब्धि स्कूल के छात्रों, शिक्षकों, स्टाफ और आप सभी अभिभावकों की अटूट प्रतिबद्धता और सहयोग का प्रतिफल है. शिक्षा में उत्कृष्टता के प्रति हमारे प्रयासों को इस स्तर पर मान्यता मिलना अत्यंत सुखद और प्रेरणादायक है. Cfore एक राष्ट्रीय स्तर की प्रतिष्ठित संस्था है, जो पिछले 24 वर्षों से चुनाव सर्वेक्षण, बाजार अनुसंधान, जनमत संग्रह और शैक्षणिक संस्थानों के प्रदर्शन मूल्यांकन के क्षेत्र में कार्यरत है.

Cfore ने भारत में स्कूल रैंकिंग की परंपरा की शुरुआत की थी. उनकी पहली रिपोर्ट वर्ष 2001 में आउटलुक पत्रिका में प्रकाशित हुई थी. तब से लेकर अब तक यह संस्था प्रतिवर्ष देश भर के शैक्षणिक संस्थानों का मूल्यांकन करती आ रही है. इस रैंकिंग प्रक्रिया का मुख्य उद्देश्य न केवल हितधारकों को सही जानकारी देना है, बल्कि स्कूलों के बीच स्वस्थ प्रतिस्पर्धा को बढ़ावा देकर शिक्षा के स्तर को ऊंचा उठाना भी है. वे गुणवत्ता मानकों की पहचान कर शैक्षिक संस्थानों की रैंकिंग करते हैं और ऐसी श्रेष्ठ विधियों को साझा करते हैं जो ज्ञान के प्रभावी प्रसार में सहायक होती हैं तथा विद्यार्थियों को उनकी जिज्ञासा, रचनात्मकता और सीखने की रुचि को बनाए रखते हुए अपनी क्षमता पहचानने और विकसित करने में मदद करती हैं.