न्यूज11 भारत
रांची/डेस्क: देश के छठे और झारखंड के तीसरे फेज के चुनावी प्रचार का शोर थम चुका है. झारखंड में 25 मई को तीसरे चरण में मतदान होंगे इसमें रांची सहित 4 लोकसभा सीट (रांची, गिरिडीह, धनबाद, जमशेदपुर) पर मतदान होगा. चुनाव को लेकर मतदान केंद्रों के लिए पोलिंग पार्टियां अब रवाना हो रहे हैं. चुनाव को लेकर जिला प्रशासन और पुलिस की तरफ से तैयारियां भी पूरी कर ली गई है.
रांची लोकसभा में आते है 6 विधानसभा क्षेत्र
इधर रांची लोकसभा क्षेत्र में चुनाव की पूरी प्रक्रिया की जानकारी देते हुए जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त राहुल कुमार सिन्हा ने बताया कि रांची लोकसभा के तहत 6 विधानसभा क्षेत्र आते हैं. जिसमें सरायकेला-खरसांवा जिले के ईचागढ़, सिल्ली, खिजरी, रांची, हटिया, कांके विधानसभा क्षेत्र आती है. कुल 2037 बूथ पर मतदान केंद्र है. मतदान केंद्रों के लिए पोलिंग पार्टियां अब रवाना हो रहे हैं. सभी पोलिंग पार्टी को मानदेय देकर मतदान केंद्र के लिए रवाना किया जा रहा है.
मतदान को लेकर Rapido की सेवा मुफ्त !
बता दें, मतदान के प्रतिशत को बढ़ाने के लिए जिला प्रशासन कई तरह-तरह से जागरूकता अभियान चला रहा है. कभी घर-घर पहुंचकर तो कभी कुछ अनोखे तरीकों से लोगों को मतदान (voting) देने के प्रति जागरूक कर रही है. ताकि किसी भी कीमत पर एक भी वोट न छूटे इसका खासा ध्यान रखा जा रहा है. ऐसे में अब रांची के शहरी बूथ पर वोटिंग के बाद घर जाने के लिए मुफ्त रैपिडो राइड (Rapido ride) मिलेगी. बता दें, रांची में कल (25 मई2024) वोटिंग होनी है, इसलिए वोटिंग वाले दिन वोटिंग के बाद घर जाने के लिए फ्री राइड (free ride) दी जा रही है. यह सूचना जिला निर्वाचन पदाधिकारी (District Election Officer) ने दी.