न्यूज़11 भारत
रांची/डेस्क: लंबे इंतजार के बाद 3 जुलाई यानी आज रांचीवासियों को बड़ी सौगात मिलने वाली है. आज रातू रोड फ्लावर का उद्घाटन होने वाला है. केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी इस फ्लाईओवर का लोकार्पण करेंगे. रांचीवासियों को जिस फ्लाईओवर का लंबे समय से इंतजार था आखिर उसकी खासियत क्या है..
क्या है फ्लाईओवर की खासियत
रांची के रातू रोड पर बना यह फ्लाइओवर 400 करोड़ रुपये की लागत से तैयार हुआ है, जिसकी लंबाई 3.57 किलोमीटर है और इसका रैंप 600 मीटर लंबा है. इसका निर्माण कार्य 2022 में शुरू हुआ था और इसे पूरा करने में लगभग 26 महीने लगे.
रातू रोड फ्लाईओवर को रांची की ट्रैफिक व्यवस्था की जीवन रेखा माना जा रहा है, क्योंकि इसके उद्घाटन के बाद लोगों को भारी ट्रैफिक से राहत मिलेगी. पहले रातू रोड पर अक्सर लंबा जाम लगता था, जिससे यात्रियों को काफी कठिनाई का सामना करना पड़ता था. नागा बाबा खटाल से पिस्का मोड़ तक का सफर पहले 30 से 60 मिनट में पूरा होता था, लेकिन अब यह यात्रा केवल 5 से 7 मिनट में संभव हो सकेगी.
इस फ्लाईओवर की एक और महत्वपूर्ण विशेषता यह है कि इसमें नॉइस बैरियर का निर्माण किया जा रहा है. नॉइस बैरियर के कारण आस-पास के निवासियों को ट्रैफिक और वाहनों के शोर से राहत मिलेगी, जिससे उन्हें किसी प्रकार की असुविधा का सामना नहीं करना पड़ेगा.
चूंकि यह फ्लाईओवर राजभवन के निकट स्थित है, इसलिए सुरक्षा के दृष्टिकोण से यहां बुलेट प्रूफ बैरियर भी स्थापित किया जा रहा है. यह वीआईपी सुरक्षा को सुनिश्चित करने में मदद करेगा और किसी भी प्रकार की सुरक्षा संबंधी समस्याओं को टालने में सहायक होगा.
रातू रोड एक घनी आबादी वाला क्षेत्र है, जहां पहले रात 10:00 बजे के बाद नो एंट्री खुलने पर बड़े वाहनों का आवागमन बढ़ जाता था, जिससे सड़क दुर्घटनाएं आम हो जाती थीं. लेकिन अब फ्लाईओवर के निर्माण के बाद, सड़क दुर्घटनाओं की संख्या में कमी आने की संभावना है.
फ्लाईओवर के पिलरों पर उन्नत लाइटिंग की व्यवस्था की गई है, जिसमें तिरंगे के रंगों की रोशनी शामिल है. यह न केवल दृश्यता को बढ़ाएगा, बल्कि दुर्घटनाओं की रोकथाम में भी महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा.
फ्लाईओवर के नीचे हरी-भरी घास और पौधे लगाए गए हैं, जिससे वातावरण में ताजगी आएगी. इसके अलावा, भविष्य में बच्चों के लिए एक खेल क्षेत्र विकसित करने की योजना भी बनाई गई है.