Friday, Jul 4 2025 | Time 04:39 Hrs(IST)
झारखंड


Ranchi: रातू रोड एलिवेटेड कॉरिडोर का उद्घाटन आज, जानें फ्लाईओवर की खासियत

Ranchi: रातू रोड एलिवेटेड कॉरिडोर का उद्घाटन आज, जानें फ्लाईओवर की खासियत
न्यूज़11 भारत
रांची/डेस्क: लंबे इंतजार के बाद 3 जुलाई यानी आज रांचीवासियों को बड़ी सौगात मिलने वाली है. आज रातू रोड फ्लावर का उद्घाटन होने वाला है. केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी इस फ्लाईओवर का लोकार्पण करेंगे. रांचीवासियों को जिस फ्लाईओवर का लंबे समय से इंतजार था आखिर उसकी खासियत क्या है..
 
क्या है फ्लाईओवर की खासियत
रांची के रातू रोड पर बना यह फ्लाइओवर 400 करोड़ रुपये की लागत से तैयार हुआ है, जिसकी लंबाई 3.57 किलोमीटर है और इसका रैंप 600 मीटर लंबा है. इसका निर्माण कार्य 2022 में शुरू हुआ था और इसे पूरा करने में लगभग 26 महीने लगे. 
 
रातू रोड फ्लाईओवर को रांची की ट्रैफिक व्यवस्था की जीवन रेखा माना जा रहा है, क्योंकि इसके उद्घाटन के बाद लोगों को भारी ट्रैफिक से राहत मिलेगी. पहले रातू रोड पर अक्सर लंबा जाम लगता था, जिससे यात्रियों को काफी कठिनाई का सामना करना पड़ता था. नागा बाबा खटाल से पिस्का मोड़ तक का सफर पहले 30 से 60 मिनट में पूरा होता था, लेकिन अब यह यात्रा केवल 5 से 7 मिनट में संभव हो सकेगी.
 
 
इस फ्लाईओवर की एक और महत्वपूर्ण विशेषता यह है कि इसमें नॉइस बैरियर का निर्माण किया जा रहा है. नॉइस बैरियर के कारण आस-पास के निवासियों को ट्रैफिक और वाहनों के शोर से राहत मिलेगी, जिससे उन्हें किसी प्रकार की असुविधा का सामना नहीं करना पड़ेगा. 
 
चूंकि यह फ्लाईओवर राजभवन के निकट स्थित है, इसलिए सुरक्षा के दृष्टिकोण से यहां बुलेट प्रूफ बैरियर भी स्थापित किया जा रहा है. यह वीआईपी सुरक्षा को सुनिश्चित करने में मदद करेगा और किसी भी प्रकार की सुरक्षा संबंधी समस्याओं को टालने में सहायक होगा. 
 
रातू रोड एक घनी आबादी वाला क्षेत्र है, जहां पहले रात 10:00 बजे के बाद नो एंट्री खुलने पर बड़े वाहनों का आवागमन बढ़ जाता था, जिससे सड़क दुर्घटनाएं आम हो जाती थीं. लेकिन अब फ्लाईओवर के निर्माण के बाद, सड़क दुर्घटनाओं की संख्या में कमी आने की संभावना है.
 
फ्लाईओवर के पिलरों पर उन्नत लाइटिंग की व्यवस्था की गई है, जिसमें तिरंगे के रंगों की रोशनी शामिल है. यह न केवल दृश्यता को बढ़ाएगा, बल्कि दुर्घटनाओं की रोकथाम में भी महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा.
 
फ्लाईओवर के नीचे हरी-भरी घास और पौधे लगाए गए हैं, जिससे वातावरण में ताजगी आएगी. इसके अलावा, भविष्य में बच्चों के लिए एक खेल क्षेत्र विकसित करने की योजना भी बनाई गई है.
 
अधिक खबरें
टोटो पर गांजा लेकर भाग रहे थे तस्कर, पुलिस ने किया पीछा कर गिरफ्तार
जुलाई 03, 2025 | 03 Jul 2025 | 9:37 PM

गांजा तस्करी के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के तहत गोड्डा पुलिस को एक बड़ी सफलता हाथ लगी है. गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस ने हनवारा-रामकोल मार्ग पर वाहन जांच के दौरान गांजा लदे एक टोटो को खदेड़कर पकड़ लिया. इस पूरे मामले की पुष्टि करते हुए महागामा के अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी चंद्रशेखर आजाद ने बताया कि टोटो से तीन तस्करों को गिरफ्तार किया गया है, जिनके पास से तीन किलो 50 ग्राम गांजा बरामद किया गया है. सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, गोड्डा पुलिस अधीक्षक मुकेश कुमार को सूचना मिली थी कि कुछ तस्कर टोटो वाहन पर गांजा लेकर हनवारा की ओर जा रहे हैं.

महागामा में नो एंट्री उल्लंघन पर ताबड़तोड़ कार्रवाई, कई भारी वाहन जब्त
जुलाई 03, 2025 | 03 Jul 2025 | 9:36 PM

अनुमंडल पदाधिकारी आलोक वरण केसरी के नेतृत्व में गुरुवार को प्रशासन ने नो एंट्री नियमों की धज्जियाँ उड़ाने वालों पर बड़ी कार्रवाई की.लंबे समय से महागामा मुख्य बाजार होते हुए भारी वाहनों की आवाजाही की शिकायतें मिल रही थीं, जिससे न सिर्फ ट्रैफिक व्यवस्था चरमराई हुई थी, बल्कि आमजन को भी भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा था.इसी

बिजली विभाग के खिलाफ मुखिया जिला परिषद सदस्य बेंगाबाद पावर सबस्टेशन में बैठे अनशन पर
जुलाई 03, 2025 | 03 Jul 2025 | 9:29 PM

बिजली विभाग के लचर व्यवस्था से परेशान मुखिया, जिला परिषद में गुरुवार को बेंगाबाद के बिजली सब स्टेशन पर अनशन पर बैठ गए इन लोगों ने बताया कि बिजली विभाग से लोग परेशान हैं बिजली नहीं मिलने के कारण लोगों को पानी नहीं मिल रही है 24 करोड रुपए की लागत से बने जल मीनार भी शोभा की वस्तु बनकर रह गई है इस जलमीनार से करीब करीब 2

चंदवा में अकीदतमंदों ने कामता कर्बला में की चादरपोशी
जुलाई 03, 2025 | 03 Jul 2025 | 9:27 PM

मुस्लिम धर्मावलंबियों ने गुरुवार को मुहर्रम की सप्तमी पर कामता कर्बला में चादरपोशी की. अकीदतमंदों ने फातेहा पढ़ा, जिसके बाद सामूहिक रूप से राज्य व देश की तरक्की के लिए अमन-चैन की दुआ मांगी. इस मौके पर कर्बला के समीप मेले जैसा नजारा दिखा. मेले में सभी दुकानों पर खरीददारी को लेकर महिलाओं व बच्चों की भीड़ जुटी रही.

सिसई प्रखण्ड में जयराम महतो का आगमन, झारखंड आंदोलनकारियों ने डुमरी विधायक का किया स्वागत
जुलाई 03, 2025 | 03 Jul 2025 | 9:20 PM

झारखंड के टाईगर के नाम से प्रसिद्ध जेएलकेएम नेता सह डुमरी विधायक जयराम महतो का गुरुवार को गुमला में निर्धारित कार्यक्रम में शामिल होने के दौरान सिसई प्रखण्ड मुख्यालय में झारखंड आंदोलनकारियों के अनुरोध पर कुछ समय के लिए अपने काफिले के साथ रुके. जहां झारखंड आंदोलनकारी एवं जेएलकेएम कार्यकर्ताओं ने फूलमाला पहनाकर एवं बुके देक