न्यूज़11 भारत
रांची/डेस्क: आज का दिन लोकसभा चुनाव 2024 के लिहाज से बेहद ही खास है. वाराणसी से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने नामांकन दाखिल कर दिया. बता दें कि 2014 से लगातार तीसरी बार वो वाराणसी से चुनाव लड़ रहे है. उनके साथ नामांकन के दौरान BJP और NDA गठबंधन के कई दिग्गज नेता मौजूद रहे. बता दें कि पीएम नामांकन से पहले बनारस के दशाश्वमेध घाट गए और इसके बाद काल भैरव मंदिर के दर्शन किए.
पीएम मोदी पहुंचे नामांकन स्थल
पीएम मोदी नामांकन स्थल पहुंच चुके है. बता दें कि कलेक्ट्रेट परिसर में योगी आदित्यनाथ, अमित शाह, राजनाथ सिंह, रामदास अठावले, चिराग पासवान, एकनाथ शिंदे सहित कई दिग्गज नेता मौजूद हैं.
मोदी काल भैरव के दर्शन कर नामांकन के लिए निकले
काल भैरव के दर्शन कर PM मोदी नामांकन करने कलेक्टर ऑफिस के लिए निकल गए. वो थोड़ी देर में नामांकन पत्र दाखिल करेंगे.
PM ने दशाश्वमेध घाट पर की पूजा
नामांकन से पहले पीएम मोदी ने वाराणसी के दशाश्वमेध घाट पर पूजा की. बता दें कि इसके बाद वो काल भैरव मंदिर के दर्शन करेंगे.
PM मोदी के प्रस्तावक पहुंचे जिला कलेक्ट्रेट
PM मोदी के चारों प्रस्तावक जिला कलेक्ट्रेट पहुंच गए हैं. बता दें कि PM मोदी के प्रस्तावक संजय सोनकर, पंडित गणेश्वर शास्त्री, लालचंद कुशवाहा, और बैजनाथ पटेल होंगे.
कई बड़े नेता पहुंचे नामांकन स्थल
PM के नामांकन के लिए कई बड़े नेता नामांकन स्थल पहुंच गए है. नामांकन स्थल पर BJP अध्यक्ष जेपी नड्डा, गृहमंत्री अमित शाह, राजनाथ सिंह, चंद्रबाबू नायडू, संजय निषाद, एकनाथ शिंदे, असम के नेता प्रमोद बोरा, ओम प्रकाश राजभर, हरदीप सिंह पुरी व अन्य नेता नामांकन स्थल पहुंच गए हैं.
12 राज्यों के CM होंगे शामिल
बता दें कि, पीएम मोदी के नामांकन में यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, मध्य प्रदेश के सीएम मोहन यादव, उत्तराखंड के पुष्कर सिंह धामी, महाराष्ट्र के सीएम एकनाथ शिंदे, असम के सीएम हिमंत बिस्वा शर्मा, छत्तीसगढ़ के सीएम विष्णु देव साई, राजस्थान के सीएम भजन लाल शर्मा, गोवा के सीएम प्रमोद सावंत, सिक्किम के सीएम प्रेम सिंह तमांग, त्रिपुरा के सीएम माणिक साहा और हरियाणा के सीएम नायब सिंह सैनी शामिल रहेंगे. इसके साथ ही आंध्र प्रदेश के पूर्व सीएम चंद्र बाबू नायडू पीएम के नामांकन में शामिल होंगे.
तबीयत बिगड़ने से नामांकन में नहीं शामिल होंगे नीतीश
बता दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नामांकन कार्यक्रम में बिहार के CM नीतीश कुमार भी शामिल होने वाले थे. लेकिन बताया जा रहा है की उनकी तबियत खराब है. जिसके वजह से नीतीश ने अपने पूरे दिन के सभी कार्यक्रमों को रद्द कर दिया है
प्रधानमंत्री का कार्यक्रम
बता दें प्रधानमंत्री सुबह करीब 8:45 बजे BLW गेस्ट हाउस से निकलेंगे. इसके बाद सुबह 9:05 बजे दशाश्वमेध घाट पहुंच जाएंगे. फिर दशाश्वमेध घाट पर 9:10 से 9:15 तक गंगा पूजन करेंगे. इसके बाद PM मोदी सुबह 9:15 से 10 बजे तक दशाश्वमेध घाट से क्रूज पर सवार होकर 3 इंटरव्यू देंगे. इसके बाद वो सुबह 10 बजे नमो घाट पर पहुंचे क्रूज से प्रस्थान करेंगे. फिर वो सड़क मार्ग से काल भैरव मंदिर जाएंगे. सुबह 10:15 बजे काल भैरव मंदिर पहुंचकर 10:30 बजे तक पूजा-अर्चना करेंगे. पूजा के बाद पीएम 11:45 बजे वाराणसी कलेक्ट्रेट पहुंचेंगे. जिसके बाद 11:45 से 12 बजे के बीच में वो अपना नॉमिनेशन फाइल करेंगे.