मुजतबा हैदर रिजवी/ न्यूज11भारत
जमशेदपुर/डेस्क: पूर्वी सिंहभूम जिले के 72 परीक्षा केंद्रों पर रविवार को आज जेपीएससी की परीक्षा हो रही है. रांची से भी सैकड़ों अभ्यर्थी परीक्षा देने जमशेदपुर पहुंचे हैं. रांची से परीक्षा देने आए परीक्षार्थी विशेश्वर महतो ने कहा कि उन्हें केंद्र ढूंढने में थोड़ी दिक्कत हुई है. एक अन्य अभ्यर्थी ने बताया कि 9:15 बजे तक उन्हें परीक्षा केंद्र में प्रवेश नहीं दिया गया. जबकि थोड़ा पहले ही प्रवेश देना चाहिए था. परीक्षा को नकल विहीन संपन्न कराने के लिए डीसी अनन्य मित्तल ने अधिकारियों को निर्देश दिए हैं. डीसी अनन्य मित्तल ने बताया कि इस परीक्षा में जिले में 32 हजार परीक्षार्थी शामिल हो हैं. डीसी ने बताया कि परीक्षा के बाद पता चलेगा कि कितने अभ्यर्थी अब्सेंट हुए हैं.
दो पालियों में यह परीक्षा हो रही है. पहली पाली सुबह 10:00 बजे से परीक्षा शुरू है. ये परीक्षा 12:00 बजे तक चलेगी. दूसरी पाली में दोपहर बाद 2:00 से 4:00 तक परीक्षा होगी. नकल विहीन परीक्षा कराने के लिए सभी केंद्रों पर वीडियो ग्राफी की व्यवस्था की है. सभी परीक्षार्थियों की विधिवत तलाशी ली गई है. परीक्षा केंद्रों पर सीसीटीवी कैमरे भी लगाए गए हैं. केंद्रों पर पर्याप्त रोशनी की भी व्यवस्था की गई है. परीक्षा संपन्न करने के लिए मजिस्ट्रेट भी तैनाती हैं. अधिकारी घूम घूम कर परीक्षा केंद्रों पर निगाह रखे हुए है.