झारखंड » जमशेदपुरPosted at: जुलाई 01, 2025 मनोहरपुर के दाऊतुम्बा में एक युवक ने अपने घर में खुद्खुशी की
न्यूज11 भारत
मनोहरपुर/डेस्कः- मनोहरपुर थाना क्षेत्र के डिंबुली गांव के दाऊतुम्बा टोला में हेमंत नायक ( 39 ) नामक एक व्यक्ति ने घर पर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली.घटना वित रात सोमवार की बताई जा रही है.पुलिस ने उसके शव को जप्त कर पोस्टमार्टम के लिए चक्रधरपुर भेज दिया है. साथ ही आगे की कार्रवाई में जुट गई है. घटना को लेकर पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक वह राउरकेला में दीवार पेंटिंग का काम करता था. परंतु विगत दो महीने से वह अपने घर पर ही था. बताया जाता कि आर्थिक तंगी की वजह से वह डिप्रेशन में भी था. इसी बीच विगत सोमवार की रात खाना खाने के बाद घर पर अपने कमरे में जाकर फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली. बाद में मंगलवार सुबह उसकी बहन से भाई को फांसी पर लटकता पाया. तब उसने यह बात घर के सभी लोगों को दी. उसके बाद परिजनों ने मामले की जानकारी पुलिस को दी.