न्यूज़11 भारत
रांची/डेस्क: यदि आप एक पेंशनर हैं या आपके परिवार में कोई पेंशन प्राप्त करता है और अभी तक जीवन प्रमाण पत्र जमा नहीं किया है, तो आज ही यह काम पूरा कर लें, क्योंकि जीवन प्रमाण जमा करने की अंतिम तिथि आज है. 30 नवंबर 2024 तक जीवन प्रमाण पत्र न जमा करने वाले पेंशनरों की मासिक पेंशन अगले महीने से रुक सकती है, जिससे उनकी वित्तीय आवश्यकताओं को पूरा करने में कठिनाई हो सकती है.
पेंशनरों को हर महीने पेंशन प्राप्त करने के लिए हर वर्ष नवंबर में जीवन प्रमाण जमा करना आवश्यक है. यह प्रमाण पत्र यह दर्शाता है कि पेंशनर जीवित हैं और पेंशन का लाभ ले रहे हैं. यदि जीवन प्रमाण जमा करने में देरी होती है, तो अगले महीने पेंशन रुक सकती है.
बता दें कि पेंशन धारकों के लिए जीवन प्रमाण पत्र जमा करने की अंतिम तिथि 30 नवंबर है. आज शाम 5 बजे तक निर्धारित की गई हैं. हांलाकि एक माह (अक्टूबर) से ही लाइफ सर्टिफिकेट जमा करने की प्रक्रिया जारी हैं. जहां 30 नवंबर तक लाइफ सर्टिफिकेट जमा करने का समय तय किया गया हैं. अगर आप पेंशनर हैं तो 30 नवंबर तक लाइफ सर्टिफिकेट जमा करवा लें. अन्यथा आपकी पेंशन रुक सकती हैं.
ये भी पढ़ें- बड़ा हादसाः 200 लोगों को ले जा रही नाव नदी में पलटी, 27 की मौत, 100 से ज्यादा लोग लापता
पेंशनभोगी और पारिवारिक पेंशनभोगी अपने जीवन प्रमाण पत्र को विभिन्न माध्यमों से जमा कर सकते हैं, जैसे कि जीवन प्रमाण पोर्टल, डोरस्टेप बैंकिंग (डीएसबी) एजेंट, डाकघरों में बायोमेट्रिक उपकरण और बैंक शाखाओं में भौतिक जीवन प्रमाण पत्र फॉर्म के माध्यम से. इसके अतिरिक्त, राज्य सरकार के कर्मचारी सीधे ट्रेजरी ऑफिस जाकर भी अपना जीवन प्रमाण पत्र जमा कर सकते हैं. ऑफलाइन प्लेटफॉर्म पर पेंशनभोगी अपने जीवन प्रमाण पत्र को बैंकों और डाकघरों में जाकर जमा कर सकते हैं. यदि 30 नवंबर तक जीवन प्रमाण पत्र जमा नहीं किया गया, तो दिसंबर से पेंशन का भुगतान रोक दिया जाएगा.