न्यूज़11 भारत
रांची/डेस्क: बीजेपी को आज विधायक दल का नेता मिल जाएगा.आज बीजेपी विधायक दल की बैठक होगी. पार्टी नेतृत्व ने विधायक दल के नेता चयन को लेकर पर्यवेक्षक नियुक्त कर दिया हैं. झारखंड विधानसभा में पार्टी विधायक दल के नेता के चुनाव के लिए भूपेंद्र यादव केंद्रीय मंत्री पर्यावरण एवं वन और ओबीसी मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं सांसद डॉक्टर के लक्ष्मण को नियुक्त किया गया हैं.
बता दें कि झारखंड बीजेपी विधायक दल की बैठक के लिए दोनों पर्यवेक्षक भूपेंद्र यादव और के लक्ष्मण आज रांची आएंगे. और आज, गुरुवार ( 06 मार्च) की शाम को विधायक दल की बैठक में शामिल होंगे. बैठक के बाद विधायक दल के नेता का नाम घोषित कर दिया जाएगा.